• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. एनआरआई गतिविधि
  6. भारतीय छात्रों ने किया प्रदर्शन
Written By ND

भारतीय छात्रों ने किया प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया
ND
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री केविन रूड द्वारा भारतीय छात्रों को दी गई प्रदर्शन न करने और कानून हाथ में न लेने की चेतावनी के बाद भी भारतीय छात्रों ने तीसरी बार सिडनी के हैरिस पार्क में एकजुट होकर रैली निकाली और प्रदर्शन किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई सरकार से लगातार हो रहे नस्लीय हमलों के बीच स्वयं की सुरक्षा की माँग की।

हमलों को रोकने के लिए भारतीय नेताओं ने भी अपील की, लेकिन भारतीय छात्रों का आक्रोश अब चरम पर पहुँच चुका है। सिडनी के हैरिस पार्क में बुधवार की रात सिर्फ प्रदर्शन और विरोधी स्वर सुनाई दे रहे थे। छात्रों ने दावा किया कि नस्लीय हिंसा के ब़ढ़ने के साथ-साथ हमारे द्वारा की जा रही अपीलों पर पुलिस भी सुनवाई नहीं कर रही है। हमारी सुरक्षा को यहाँ नजरअंदाज किया जा रहा है।

इस बीच पारामत्ता नगर परिषद ने पुलिस, भारतीय वाणिज्य महादूतावास और सिडनी में रहने वाले भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ एक बैठक आयोजित की। आयोजकों का कहना था कि छात्र प्रदर्शन रैलियों पर रोक के लिए सहमत हो गए हैं। छात्रों के मुद्दों से संबंधित भारतीय वाणिज्य महादूतावास सामुदायिक समिति के समन्वयक यदुसिंह ने कहा कि प्रदर्शनों को रोकने की अपील के साथ बैठक समाप्त हुई।

सिंह ने कहा कि एक चीज साफ हो चुकी है कि रैलियों से विरोध प्रदर्शन का मकसद पूरा हो चुका है और हैरिस पार्क में हम और रैलियाँ नहीं निकालना चाहते। पूरे भारतीय समुदाय का यही विचार है। रैलियों से उपनगरों में लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

ऑस्ट्रेलिया की उपप्रधानमंत्री जुलिया गिलार्ड ने इन हमलों पर चिंता जताते हुए कहा कि हमारे देश में अतिथि के रूप में आए छात्रों की सुरक्षा का हम पूरा ध्यान रखेंगे और उन पर हो रहे नस्लीय हमलों को रोकने का प्रयत्न करेंगे।