मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा

पिछले कुछ विस्फोटों का ब्योरा

पिछले कुछ विस्फोटों का ब्योरा -
गुलाबी नगरी जयपुर को मंगलवार को दहलाने वाले छह सिलसिलेवार धमाकों से पहले भी देश में इस प्रकार के विस्फोट हुए हैं। पिछले दो सालों में देश के प्रमुख शहरों में हुए विस्फोटों का ब्योरा इस प्रकार है-

एक जनवरी 2008 : उत्तर प्रदेश के रामपुर में सीआरपीएफ केंद्र पर आतंकवादी हमला। सात सुरक्षाकर्मी और एक नागरिक की मौत हो गई।

23 नवंबर 2007 : उत्तरप्रदेश में वाराणसी, फैजाबाद और लखनऊ की अदालतों में एक साथ विस्फोट। इनमें 15 नागरिक मारे गए और 80 घायल हुए। विस्फोटों में अमोनियम नाइट्रेट और टाइमर का इस्तेमाल किया गया।

11 अक्टूबर 2007 : राजस्थान के अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के अहाते नूर के निकट विस्फोट। तीन नागरिक मारे गए जबकि 17 घायल हुए।

25 अगस्त 2007 : आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में दोहरा बम विस्फोट 44 नागरिक मारे गए और 89 अन्य घायल हुए।

18 मई 2007 : हैदराबाद में मक्का मजिस्द में विस्फोट में 11 नागरिक मारे गए और 34 घायल हो गए। विस्फोट में आरडीएक्स का इस्तेमाल किया गया।

19 फरवरी 2007 : दिल्ली अटारी लिंक एक्सप्रैस में विस्फोट। कुछ पाकिस्तानी नागरिकों सहित 66 लोग मारे गए, 13 अन्य घायल।

08 सितंबर 2006 : मालेगाँव में शब-ए-बारात के मौके पर तीन बम विस्फोट में 40 लोग मारे गए और कई अन्य घायल।

11 जुलाई 2006 : मुंबई की उपनगरीय रेलगाड़ियों पर श्रृंखलाबद्ध विस्फोट। करीब 200 लोग मारे गए जबकि 700 से अधिक घायल हुए।

07 मार्च 2006 : वाराणसी के संकट मोचन मंदिर और छावनी रेलवे स्टेशन सहित तीन स्थानों पर सिलसिलेबार तीन बम विस्फोट 21 लोग मारे गए।