शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

संप्रग सरकार को कोई खतरा नहीं-लालू

संप्रग सरकार को कोई खतरा नहीं-लालू -
संप्रग सरकार के लिए खतरे की किसी आशंका को खारिज करते हुए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा है कि गठबंधन के पास बहुमत है और संसद में इसे साबित कर दिया जाएगा।

प्रसाद ने कहा कि वामपंथी दलों की अपनी वैचारिक विवशता है और उस वजह से उन्होंने समर्थन वापस लेने का फैसला किया, लेकिन इससे सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि हमारे पास बहुमत साबित करने के लिए पर्याप्त संख्या है।

परमाणु करार के भविष्य के बारे में प्रसाद ने कहा कि परमाणु करार पर बातचीत जारी है। सरकार के लिए करार आवश्यक है क्योंकि हमें ऊर्जा की जरूरत है।

समर्थन वापस लिए जाने के समय के बारे में उन्होंने कहा कि यह सही समय नहीं था। जब प्रधानमंत्री देश से बाहर हों तो ऐसा नहीं होना चाहिए था। उन्हें प्रधानमंत्री के लौटने तक इंतजार करना चाहिए था।

परमाणु करार से संबंधित आशंकाओं को दूर करने का प्रयास करते हुए प्रसाद ने कहा करार की दिशा में आगे बढ़कर हम अपनी संप्रभुता या गरिमा का समर्पण नहीं कर रहे हैं।

भाजपा पर निशाना साधते हुए प्रसाद ने कहा कि उस पार्टी का अमेरिका परस्त रवैया जाना हुआ है, जबकि हमने विगत में कई बार अमेरिकी नीतियों की आलोचना की है और जरूरत पड़ी तो ऐसा करना जारी रखेंगे।

पिछले साढ़े चार साल के दौरान सरकार को समर्थन देने के लिए वामदलों को धन्यवाद देते हुए प्रसाद ने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई में समर्थन के लिए हम उनके कृतज्ञ हैं।

आम चुनावों के बारे में उन्होंने कहा कि वे समय पर होंगे और हम एक बार फिर चुनाव जीतेंगे क्योंकि किसान एवं युवा हमारे साथ हैं।
सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आम लोगों के कल्याण के लिए कई कदम उठाए गए हैं और इस दिशा में कई कार्यक्रमों का कार्यान्वयन किया जा रहा है।