बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. नरेन्द्र मोदी
  3. नरेन्द्र मोदी
  4. mygov.in site
Written By
Last Modified: मैनहट्‍टन , रविवार, 28 सितम्बर 2014 (23:17 IST)

देरी से खुल रही है मोदी की mygov.in साइट

देरी से खुल रही है मोदी की mygov.in साइट - mygov.in site
मैनहट्‍टन। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रविवार को मैडिसन स्क्वेयर गार्डन से ऐतिहासिक संबोधन हुआ। अपने भाषण में मोदी ने अप्रवासी भारतीयों को जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि वे अमेरिका में रहकर भी देश की सेवा करते हुए मुझसे जुड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने एक वेबसाइट mygov.in बनाई है, जिसमें आप अपने सुझाव मुझे दे सकते हैं। मोदी के साइट की जानकारी देने के बाद कई यूजर्स ने जब इसे खोलना चाहा तो वह काफी विलंब के बाद खुली।
इसका यह कारण हो सकता है कि जैसे ही मोदी ने इस साइट का खुलासा सार्वजनिक मंच से किया, वैसे ही देश ही नहीं विदेशों में बसर कर रहे भारतीय इस साइट को खोलने के लिए टूट पड़े होंगे और सर्वर की क्षमता कम होने की वजह से वह देरी से खुल पा रही हो।
 
सनद रहे कि मैडिसन स्क्वेयर गार्डन में जब भारत के प्रधानमंत्री अपना संबोधन दे रहे थे, तब करीब 70 से 80 देशों में इसका लाइव टेलीकास्ट हो रहा था। भारत की सवा सौ अरब जनसंख्या में से करोड़ों लोग इस प्रसारण को टीवी पर देख रहे थे। 
 
बहरहाल, मोदी से सीधे जुड़ने के लिए और अपने सुझाव देने के लिए mygov.in वेबसाइट की सर्वर क्षमता में भी इजाफा करना होगा, ताकि यह साइट जल्दी से खुले और इस पर आने वाले यूजर्स को निराशा हाथ न लगे। (वेबदुनिया न्यूज)