शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 29 मार्च 2014 (21:59 IST)

वाराणसी में कांग्रेस से कौन लड़ेगा चुनाव...

वाराणसी में कांग्रेस से कौन लड़ेगा चुनाव... -
नई दिल्ली। कांग्रेस वाराणसी लोकसभा सीट से नरेंद्र मोदी के खिलाफ किसी स्थानीय उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतार सकती है।
FILE

पार्टी सूत्रों ने कहा कि उम्मीदवार पर 'बहुत जल्द' फैसला किया जाएगा और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के खिलाफ किसी स्थानीय नेता को उतरने के लिए कहा जा सकता है।

वर्ष 2004 से 2009 तक इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके राजेश मिश्र और अजय राय पार्टी टिकट के लिए दो स्थानीय दावेदार हैं। इस सीट पर 12 मई को चुनाव होना है।

पार्टी नेताओं ने इससे पहले घोषित किया था कि पार्टी मोदी के खिलाफ किसी दिग्गज उम्मीदवार को उतार सकती है और इस सीट पर किसी अन्य पार्टी को समर्थन का कोई सवाल नहीं है। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल भी इस सीट से उम्मीदवार हैं।

क्या दिग्गी लड़ेंगे वाराणसी से चुनाव...


वाराणसी से मोदी के खिलाफ दिग्विजय सिंह को उम्मीदवार बनाने पर कांग्रेस के गंभीरता से विचार करने की अटकलों के बीच, सिंह ने कहा है कि कांग्रेस के किसी नेता ने इस मुददे पर उनसे बात नहीं की है।

एआईसीसी महासचिव ने साथ ही कहा कि अगर पार्टी चाहेगी तो वह मोदी के खिलाफ वाराणसी सहित किसी भी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने को तैयार हैं।