शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
  6. लोकसभा चुनाव 2014 : अब तक क्या हुआ...
Written By भाषा

लोकसभा चुनाव 2014 : अब तक क्या हुआ...

General Elections 2014 | लोकसभा चुनाव 2014 : अब तक क्या हुआ...
FILE
भारतीय लोकतंत्र का महायज्ञ लोकसभा चुनाव 2014 सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में 7 अप्रैल से 12 मई तक संपन्न होंगे। 16 मई को मतगणना के साथ ही पता चल जाएगा कि केन्द्र में कौनसी पार्टी सत्तारूढ़ होगी। 543 सीटों के लिए हो रहे इन चुनावों पर न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया की नजरें हैं। इसी के मद्देनजर हम यहां चुनाव की घोषणा से लेकर उसके समापन तक की सभी घटनाओं का संक्षिप्त विवरण यहां पेश कर रहे हैं...
5 अप्रैल
* अमेठी में उलटफेर कर सकती हैं स्मृति ईरानी
* अपमान का 'बदला' तो लेना होगा: अमित शाह
* भाजपा ने यूपीए शासन के खिलाफ पेश की चार्जशीट
* बाबरी स्टिंग को लेकर भाजपा-कांग्रेस में वार
* दूल्हा बनने की जल्दी है मोदी को : शरद पवार

4 अप्रैल
* 'हाथ' की सफाई में कांग्रेस को महारत हासिल : नरेन्द्र मोदी
* रवि किशन की जान को खतरा...
* भाजपा के मंच पर कांग्रेस का उम्मीदवार...
* शाही इमाम की अपील, कांग्रेस को वोट दो...
* प्रचार कर रहे केजरीवाल को मारा घूंसा

3 अप्रैल
* भाजपा बनेगी सबसे बड़ी पार्टी : शरद पवार
* भाजपा से जुड़ना चाहती है 'आप' : रामदेव
* अपने पोस्टर चिपकाने पर वडोदरा में कांग्रेस उम्मीदवार मिस्त्री हिरासत में
* मथुरा से हेमामालिनी ने भरा नामांकन
* नरेन्द्र मोदी का 'ट्रैक रिकॉर्ड' अच्छा नहीं : मायावती

2 अप्रैल
* कांग्रेस नेता बेनी प्रसाद वर्मा ने मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें आरएसएस का गुंडा तक कह दिया।
* रामपुर में समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता और यूपी के मंत्री आजम खान ने भी मोदी पर हल्‍ला बोलते हुए उन्हें 'कुत्‍ते के बच्‍चे का बड़ा भाई' कह दिया।
* सोनिया के पास सवा नौ करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति

* सोनिया ने भरा नामांकन, राहुल बने सारथी
* अटल द्वारा भेजे अंगवस्त्र धारण करेंगे राजनाथ सिंह

1 अप्रैल
* रोहतक में केजरीवाल की कार पर हमला
* मोदी, केजरीवाल को किन्नर की चुनौती
* नगमा को छेड़छाड़ का डर, मांगी सुरक्षा
* मुझे मोदी के मुखौटे की जरूरत नहीं-राज ठाकरे
* उमा भारती बोलीं, मोदी अच्छे वक्ता नहीं...

31 मार्च
* बनारस में 'चायवाला' के सामने 'पानवाला'
* साबिर अली की पत्नी का नकवी के घर पर धरना
* 'आप' को लगा कि सरकार चलाना बच्चों का खेल: सोनिया
* ‘मामूली सनक’ से मूल्यों से हटी भाजपा: जसवंत
* वाराणसी के गुजराती मोदी के पीछे

30 मार्च
* जसवंत सिंह भाजपा से निष्कासित।
* भाजपा करती है बस ‘बड़ी-बड़ी बातें’-सोनिया
* अखिलेश यादव पर फेंकी चप्पल
* सोनाक्षी सिन्हा अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा का प्रचार करने पटना नहीं आएंगी।


29 मार्च
* भाजपा ने साबिर अली की सदस्यता रद्द की।
* मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाले कांग्रेसी को जेल
* हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान अरविन्द केजरीवाल पर एक व्यक्ति ने हमला किया जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उसकी पिटाई कर दी।
* भाजपाई गुब्बारे की हवा निकाल देंगे गरीब-राहुल
* संप्रग सरकार का मंत्र ‘मर जवान, मर किसान’-मोदी
28 मार्च
* मैं झांसी नहीं छोड़ूंगी-उमा भारती
* अब मुख्तार अब्बास नकवी हुए तल्ख, साबिर को कहा आतंकी का दोस्त
* सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने नरेन्द्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी।
* मेरठ में फिल्म अदाकारा और कांग्रेस उम्मीदवार नगमा से छेड़छाड़।
* आमिर खान का आप को समर्थन नहीं।

27 मार्च
* भाकपा ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र
* आचार संहिता का उल्लंघन, इलाहाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नंदगोपाल गुप्ता ‘नंदी’ को सजा।
* नरेन्द्र मोदी ने नीतीश को कहा 'ग्रहण'।
* भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की रैली से पहले गया में नक्सली हमला।
* चुनाव आयोग ने दी मनोहर पार्रिकर को क्लीन चिट।

26 मार्च :
* कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया।
* अरविन्द केजरीवाल पाकिस्तान के एजेंट-नरेन्द्र मोदी।
* 'भाजपा की बेटी' राखी सावंत निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी।
* हेमा मालिनी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला।
* विनोद खन्ना को गुरदासपुर से भाजपा का टिकट।

25 मार्च :
* वडोदरा में मधुसूदन मिस्त्री करेंगे नरेन्द्र मोदी से मुकाबला।
* रामदेव को चुनाव आयोग का नोटिस।
* भाजपा का चुनावी एंथम 'मैं देश नहीं बिकने दूंगा'।
* जसवंत को टिकट नहीं देना 'राजनीतिक मजबूरी'-राजनाथ।
* वाराणसी में केजरीवाल बोले- मैं चुनाव लड़ने को तैयार हूं।

24 मार्च :
* जसवंत बागी हुए, नामांकन दाखिल किया।
* विद्यार्थियों की कमर पर चलता दिखा भाजपा उम्मीदवार।
* भाजपा ने सभी चुनावी नारों से हटाया नरेन्द्र मोदी का नाम।
* नरेन्द्र मोदी करेंगे 185 ‘भारत विजय’ रैलियां।
* सीट बदलो, मोटी रकम लो, 'आप' की प्रत्याशी को पेशकश।

23 मार्च :
* वरिष्ठ नेताओं को किनारे नहीं कर रही है भाजपा : वेंकैया
* अरविंद केजरीवाल पर केस दर्ज।
* शरद पवार बोले, मिटाओ स्याही का निशान, करो फर्जी मतदान...
* नरेन्द्र मोदी की अपील, मत बोलो हर-हर मोदी...
* मोदी लहर पर भारी न पड़ जाए अंतरविरोध।

22 मार्च :
* भाजपा ने आडवाणी के साथ ठीक नहीं किया: उद्धव ठाकरे
* वरिष्ठ पत्रकार एमजे अकबर भाजपा में शामिल।
* जसवंत बोले, असली और नकली भाजपा में फर्क...
* मोदी व्यस्त, प्रचार कर रहे हैं हमशक्ल....
* परेश रावल अहमदाबाद पूर्व से लड़ेंगे चुनाव।


18 मार्च :
* कांग्रेस की तीसरी सूची जारी, अजहरुद्दीन राजस्थान से लड़ेंगे चुनाव।
* आम आदमी पार्टी ने बुधवार को 26 उम्मीदवारों की सातवीं ‍सूची जारी की। कुडनकुलम आंदोलन के नेता उदयकुमार को केरल से टिकट दिया गया है।
* आजमगढ़ से भी चुनाव लड़ेंगे मुलायम
* चुनाव प्रचार कर रहे वरिष्ठ भाजपा नेता अरूण जेटली उस समय स्तब्ध रह गए जब मंगलवार को उनके रोड शो में गुब्बारा फट गया।
* मुलायम सिंह यादव ने कहा कि देश में ‘मोदी लहर’ जैसी कोई चीज नहीं है और आने वाले लोकसभा चुनाव में सपा अगर 50 सीटें जीत लेगी तो भी उसे सत्ता की चाबी हासिल हो जाएगी।

17 मार्च :
* नरेन्द्र मोदी को पीएम बनने की जल्दी-बाबा रामदेव
* 16वीं लोकसभा चुनावों पर खर्च होंगे 30,000 करोड़ रुपए
* तृणमूल और कांग्रेस समर्थकों के बीच खूनी संघर्ष
* काशी में मोदी के लिए चक्रव्यू की तैयारी?
* शिवसेना को झटका, नार्वेकर एनसीपी में शामिल

16 मार्च
* नरेंद्र मोदी के सामने चुनाव लड़ेंगे अरविंद केजरीवाल
* गिरिराज माने, नवादा से लड़ेंगे चुनाव
* बसपा उम्मीदवार पंकज कुमार जदयू में शामिल
* वाराणसी सीट नरेन्द्र मोदी के लिए कब्रगाह : लालू
* बिहार में जेडीयू ने रविवार को लोकसभा चुनावों के लिए दूसरी सूची जारी कर दी। पार्टी अध्यक्ष शरद यादव मधेपुरा से चुनाव लड़ेंगे। फिल्म निदेशक प्रकाश झा को पश्चिम चंपारण से टिकट दिया गया है।

15 मार्च :
* लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा में अंदरूनी रस्साकशी का दौर जारी है। बिहार में जहां कट्‍टर मोदी समर्थक गिरिराजसिंह नाराज हैं तो पंजाब में नवजोतसिंह सिद्धू ने भी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
* भाजपा के प्रधानंमत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के वाराणसी से चुनाव लड़ने की खबरों का असर लगता है कि श्री श्री रविशंकर के कार्यक्रम पर भी पड़ा है।
* भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की। इस सूची में भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को वाराणसी से और मुरली मनोहर जोशी को कानपुर से उम्मीदवार बनाया गया है।
* जदयू ने लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को अपने 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की जिनमें बिहार की 6 सीटें शामिल हैं।
* आम आदमी पार्टी ने शनिवार को 55 उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी। शाजिया इल्मी को गाजियाबाद से चुनाव मैदान में उतारा गया है।

14 मार्च :
* अरविन्द केजरीवाल ने एक सनसनीखेज बयान देते हुए कहा कि सारा मीडिया बिका हुआ है और जब वह सत्ता में आएंगे मामले की जांच कराकर सबको जेल भेज देंगे।
* गुजरात के पूर्व पुलिस महानिदेशक आरबी कुमार गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए।
* आम आदमी पार्टी के अमेठी से उम्मीदवार कवि कुमार विश्वास और उनके साथियों पर हमला हुआ है। उनके प्रचार वाहन को भी तोड़ दिया गया है।
* योगगुरु बाबा रामदेव के रुख में अब बदलाव आ रहा है। भगवा पार्टी को अपने तेवर दिखाते हुए बाबा ने कहा कि वे भाजपा को समर्थन देने के मुद्दे पर दोबारा विचार कर सकते हैं।
* गांधीवादी समाजसेवी अन्ना हजारे एक बार फिर कोपभवन में है, इस बार उनकी नाराजी पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी से है।

13 मार्च :
* कांग्रेस ने भी जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची।
* भाजपा ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी।
* भाजपा-शिवसेना गठबंधन में दरार उस समय और गहरी हो गई जब शिवसेना के मुखपत्र में भाजपा की आलोचना करते हुए कहा गया कि भाजपा में आत्मविश्वास की कमी है। यही वजह है कि भाजपा के कई सहयोगी गठबंधन छोड़कर चले गए हैं।

12 मार्च
* मुंबई में केजरीवाल को काले झंडे दिखाए। कार्यकर्ताओं ने चर्चगेट स्टेशन पर तोड़फोड़ की। महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि हर्जाना वसूलेंगे।
* आप नेता शाजिया इल्मी ने सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने से इनकार किया।
* ममता की रामलीला मैदान की रैली में नहीं पहुंचे अन्ना हजारे। हजार समर्थक भी नहीं जुटे।
* लालू यादव ने अपने पूर्व सहयोगी रामकृपाल यादव को भस्मासुर कहा।
* सूचना प्रसारण मंत्री और कांग्रेस नेता मनीष तिवारी चुनाव लड़ने से इनकार कर रहे हैं।

11 मार्च
* आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य अशोक अग्रवाल ने पार्टी छोड़ी।
* भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने कहा कि अटल लहर से ज्यादा मोदी लहर मौजूद है।
* नमो टी स्टाल पर पर मुफ्त में नहीं मिलेगी चाय।
* कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुजरात में कहा कि 'बच्चे कुपोषण से मर रहे हैं और गुजरात चमक रहा है।'
* 'आप' की वेबसाइट पर गलत नक्शा। कश्मीर का कुछ हिस्सा पाकिस्तान में बताया।

10 मार्च
* वरिष्ठ नेता लालजी टंडन ने कहा कि मैं नरेन्द्र मोदी के लखनऊ सीट छोड़ दूंगा।
* 2जी घोटाले के आरोपी ए. राजा और दयानिधि मारन को डीएमके ने फिर से लोकसभा उम्मीदवार बनाया।
* आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की। स्टिंग पत्रकार आशीष खेतान को नई दिल्ली से उम्मीदवार बनाया।
* नरेन्द्र मोदी की चाय चौपाल की कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की।
* समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव अमरसिंह और अभिनेत्री जयाप्रदा चौधरी अजीतसिंह की राष्ट्रीय लोकदल में शामिल।

9 मार्च
* मनसे राज ठाकरे ने नरेन्द्र मोदी का समर्थन किया।
* रक्षा मंत्री एके एंटनी ने चुनाव लड़ने से इनकार किया।
* स्व. जसपाल भट्‍टी की विधवा और चंडीगढ़ सीट से 'आप' लोकसभा प्रत्याशी सविता भट्टी मैदान से हटने का फैसला किया।
* क्रिकेट मोहम्मद कैफ फूलपुर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी।
* मध्यप्रदेश की भिंड लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार भागीरथ प्रसाद ने पार्टी छोड़ने का एलान किया।

8 मार्च
* कांग्रेस ने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की।
* मुजफ्फरनगर के दंगा प्रभावित 3 गांवों से ताल्लुक रखने वाले 66 विस्थापित परिवारों ने लोकसभा * चुनाव में मतदान नहीं करने का फैसला किया है।
लालू यादव के करीबी रामकृपाल यादव ने राजद को अलविदा कहा।
* तृणमूल कांग्रेस ने घोषणा की है कि 12 मार्च से दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली करने के साथ चुनावी प्रचार अभियान का श्रीगणेश करेगी। इसमें अन्ना हजारे भी होंगे
* भाजपा के ओवरसीज फ्रेंड्‍स जुटाएंगे ढाई लाख डॉलर।

7 मार्च
* केजरीवाल ने नरेन्द्र मोदी से 16 सवाल पूछे। जिनमें उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा और उद्योगों से जुड़े सवाल उठाए।
* केजरीवाल ने नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाया कि वे अपने विरोधियों को या तो डराते हैं या फिर मरवा देते हैं।
* यूपी के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि देश में मोदी की लहर नहीं है।
* भिवंडी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने संघ पर हमला करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लोगों ने महात्मा गांधी की हत्या की थी।
* राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने नरेन्द्र मोदी को मजबूत नेता बताया।

6 मार्च
* ‍बिहार में एनसीपी को झटका। नागमणि ने पार्टी छोड़ी और मोदी की सराहना की।
* चुनाव अधिकारियों ने कहा कि हेलीकॉप्टर का खर्च उम्मीदवारों के खाते में जुड़ेगा।
* चुनाव पूर्व एक सर्वेक्षण में दावा किया गया कि भाजपा को यूपी में 49 सीटें मिल सकती हैं।
* चुनाव आयोग ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने बिना अनुमति रोड शो कर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है।
* निर्वाचन आयोग ने पहली बार आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों के उम्मीदवारों के शपथ पत्रों की ई-फाइलिंग की सुविधा की पेशकश की।

5 मार्च
* लोकसभा की 543 सीटों के लिए चुनाव आयोग ने नौ चरणों में चुनाव कराने की घोषणा की। मतगणना 16 फरवरी को होगी।
* शिरोमणि अकाली दल ने अपने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की।
* लालू यादव का बिहार में कांग्रेस और एनसीपी के साथ समझौता।
* गुजरात में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी की अफवाह के बाद दिल्ली में भाजपा मुख्‍यालय पर आप कार्यकर्ता और भाजपा कार्यकर्ताओं में पत्थर चले।
* राहुल गांधी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री बनूं या न बनूं, ये सब बातें बेमानी हैं।