गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो एक्सपो 2010
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 9 जनवरी 2010 (20:07 IST)

नैनो से भी छोटी कार

नैनो से भी छोटी कार -
यह जानकर आप हैरत में पर सकते हैं कि आज से 55 वर्ष पहले एक ऐसी कारें बनी थी जो अभी दुनिया की सबसे छोटी एवं लखटकिया कार नैनो से भी छोटी है।

महँगी एवं लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की प्रमुख कंपनी बीएमडब्ल्यू की एक ऐसी विंटेज कार है जो आकार में टाटा मोटर्स की लखटकिया कार नैनो से भी छोटी है। राजधानी के प्रगति मैदान में चल रहे 10वें ऑटो एक्सपों में 67 विंटेज कारें और मोटरसाइकिलें प्रदर्शित की गई हैं।

हैरिटेज मोटरिंग क्लब ऑफ इंडिया (एचएमसीआई) के सहयोग से प्रदर्शित इन विंटेज कारों और मोटरसाइकिलों में 105 वर्ष पुरानी कार और मोटरसाइकिलें भी शामिल हैं। इन विंटेज कारों और मोटरसाइकिलों में जो सबसे पुरानी है वह वर्ष 1904 की हुई है।

बीएमडब्ल्यू की वर्ष 1955 में बनी ईसीट्टा 300 का आकर अंडे जैसा है और इसमें मात्र एक दरवाजा है। इनमें 298 सीसी का इंजन लगा हुआ है। दुनिया की सबसे सस्ती और छोटी कार का खिताब पा चुकी नैनो से तुलना की जाए तो नैनो 3.1 मीटर लंबी और 1.6 मीटर चौड़ी है जबकि 55 वर्ष पूर्व बनी ईसीट्टा 2.29 मीटर लंबी और 1.37 मीटर चौड़ी है। हालाँकि नैनो चार सीटों वाली है जबकि ईसीट्टा दो सीटों वाली है।

विंटेज कारों के इस शो में सबसे अधिक 12 कारें एक ही व्यक्ति की हैं। संगठन के महासचिव दिलीप टिटुस के पास 12 विंटेज कारें हैं और उनका कहना है कि इस ऑटो एक्सपो में विंटेज कारों का पैवेलियन ही ऐसा है जहाँ कोई व्यावसायिक गतिविधियाँ नहीं हो रही हैं।

इस प्रदर्शनी में वर्ष 1904 में निर्मित एनएसयू 350 सीसी की मोटरसाइकिल भी प्रदर्शित की गई। वर्ष 1955 में निर्मित 600 सीसी की बीएमडब्ल्यू आर 67/2 मोटरसाइकिल भी लगी है और मोटरसाइकिल के दीवानों के आकर्षण का प्रमुख केन्द्र है। इसमें कुल मिलाकर 17 विंटेज स्कूटर और मोटरसाइकिलें प्रदर्शित की गई हैं। (वार्ता)