शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. ऑटो एक्सपो 2014
  4. Auto Expo 2020 begins : electric vehicles, auto companies mark presence
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 फ़रवरी 2020 (10:43 IST)

देश के सबसे बड़े Auto Expo 2020 की शुरुआत, Maruti ने दिखाई Futuro-E की झलक

देश के सबसे बड़े Auto Expo 2020 की शुरुआत, Maruti ने दिखाई Futuro-E की झलक - Auto Expo 2020 begins : electric vehicles, auto companies mark presence
नई दिल्ली। मीडिया इवेंट के साथ देश के सबसे बड़े शो ऑटो एक्सपो 2020 (auto expo 2020) की शुरुआत हो चुकी है। एक्सपो 5 से 12 फरवरी तक चलेगा।

इसका आयोजन ग्रेटर नोएडा में किया जा रहा है। बुधवार को मीडिया इवेंट के साथ इसकी शुरुआत हो चुकी है। दुनियाभर के मीडियाकर्मी ऑटो एक्सपो को कवर करने के लिए पहुंचे।
 
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी  Maruti Suzuki ने Futuro-E इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट कार को प्रदर्शित किया।
 
मारुति ने MissionGreenMillion और FutureIsComing की थीम पर Futuro-E को लांच किया है। कंपनी का कहना है कि Futuro-E बोल्ड, स्पोर्टी के साथ ही इसे पर्यावरण के अनुकूल तैयार किया गया है।
Futuro-e 4 सीटर कार है। Futuro-E इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट शोकेस कार आने वाले दिनों में मारुति, टाटा और महिंद्रा जैसे बड़ी कंपनियों को टक्कर देगी। खबरों के मुताबिक, इस कार की कीमत 15 लाख रुपए रहेगी।
 
एक्सपो में शामिल होने के लिए देश-विदेश की कई वाहन कंपनियां अपनी-अपनी गाड़ियां शोकेस करेगी। ऑटो एक्सपो में एक से बढ़कर एक धमाकेदार बाइक्स भी नजर आने वाली हैं।
ये भी पढ़ें
स्पीकर नैन्सी पैलोसी ने डोनाल्ड ट्रंप के संबोधन के बाद फाड़ी भाषण की प्रति