शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 27 जून 2014 (16:52 IST)

सैन्य मुख्यालय भवन से युद्धों का संचालन होगा

सैन्य मुख्यालय भवन से युद्धों का संचालन होगा -
FILE
नई दिल्ली। रक्षामंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को तीनों सेनाओं के सैन्य मुख्यालय भवन की आधारशिला रखी। यह भवन ऐसी क्षमताओं से लैस होगा, जहां से भविष्य के युद्धों का संचालन हो सकेगा।

इस अवसर पर जेटली ने कहा कि सरकार दिल्ली में घरेलू हवाई अड्डे के पास बनने वाले इस नए भवन के निर्माण में सभी जरूरी मदद करेगी।

उन्होंने कहा क‍ि सैन्य बल अपनी संपत्ति का काफी अच्छे ढंग से रखरखाव करते हैं और मैं समझता हूं कि दूसरों को भी इसका अनुकरण करना चाहिए।

सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने कहा क‍ि जब हम भवन का खाका तैयार करेंगे, तब यह ध्यान में रखेंगे कि ऐसी क्षमता तैयार करें जिससे हम इस भवन से भविष्य के युद्ध का संचालन कर सकें।

उन्होंने कहा कि इसका कोई उपयोग नहीं रहेगा अगर इसमें ऐसी सुविधा उपलब्ध नहीं होगी, जहां तीनों सेना प्रमुख युद्ध के दौरान भूमिगत तल में एकसाथ बैठ सकें।

तीनों सेनाओं के समन्वित रक्षा स्टाफ (आईडीएस) का गठन 1999 में पाकिस्तान के साथ करगिल युद्ध के बाद उच्चस्तरीय समिति की सिफारिशों के आधार पर किया गया था।

सेना प्रमुख ने कहा कि आईडीएस से सैन्य बलों में युद्ध लड़ने के मामले में एकजुटता कायम करने में मदद मिली है।

अभी सैन्य बल साउथ ब्लॉक से संचालित होता है, लेकिन संस्थाओं की संख्या बढ़ने के साथ अलग भवन के निर्माण की जरूरत महसूस की गई। नए भवन का निर्माण करीब ढाई वर्ष में पूरा होने की उम्मीद है। (भाषा)