बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. ''सच का सामना’ को अदालत में चुनौती
Written By भाषा

'सच का सामना’ को अदालत में चुनौती

Rit against Sach ka Samna in High Court | ''सच का सामना’ को अदालत में चुनौती
दिल्ली उच्च न्यायालय में टेलीविजन पर प्रसारित गेम शो ‘सच का सामना’ के खिलाफ याचिका दायर की गई है। उच्च न्यायालय इस बात पर फैसला करेगा कि ‘सच का सामना’ क्या अश्लील है और भारतीय संस्कृति के खिलाफ है।

दिल्ली के दीपक मैनी ने याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि मनोरंजन चैनल 'स्टार प्लस' पर प्रसारित ‘सच का सामना’ भारतीय समाज के मूल्यों के खिलाफ है।

मैनी ने अपनी याचिका में कहा कि कार्यक्रम में जो सवाल पूछे जाते हैं, वह न केवल अश्लील हैं बल्कि आपत्तिजनक भी हैं। यह भारतीय समाज के मूल्यों के खिलाफ है।

अमेरिका के ‘मोमेंट ऑफ ट्रूथ’ पर आधारित इस गेम-शो में निजी सवाल पूछे जाते हैं जो उलझन पैदा करते हैं। जो व्यक्ति 21 सवालों का जवाब देकर पोलिग्राफिक जाँच पर खरा उतरेगा, वह पुरस्कार राशि के रूप में एक करोड़ रुपए जीतेगा।

याचिकाकर्ता ने अदालत से अनुरोध किया है कि वह इस प्रकार के कार्यक्रम पर रोक लगाने के लिए नियामक गठित करने का सरकार को निर्देश दे। याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होगी।