शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली(वार्ता) , बुधवार, 27 जून 2007 (21:06 IST)

शेखावत उपराष्ट्रपति पद छोड़ें-कांग्रेस

शेखावत उपराष्ट्रपति पद छोड़ें-कांग्रेस -
कांग्रेस ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार भैरोसिंह शेखावत पर बुधवार को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने का दबाव बनाते हुए कहा कि उन्हें भी एक आम उम्मीदवार के रूप में यह चुनाव लड़ना चाहिए।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और संसदीय कार्यमंत्री प्रियरंजन दासमुंशी ने कहा कि राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने के लिए उपराष्ट्रपति या राज्यपाल के पद से इस्तीफा देना कानूनी रूप से अनिवार्य नहीं है और न ही इसके लिए किसी के साथ जोर जबर्दस्ती की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन और वाम मोर्चा की उम्मीदवार प्रतिभा पाटिल ने राज्यपाल के पद से इस्तीफा देकर एक नैतिक मापदंड कायम किया है। एक महिला उम्मीदवार जब ऐसा कर सकती है तो शेखावत जैसे कद्दावर नेता को भी इसी तरह का कदम उठाना चाहिए।

दासमुंशी ने उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति के रूप में शेखावत के कामकाज की सराहना की और कहा कि हम उनका सम्मान करते हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या शेखावत को उपराष्ट्रपति पद छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह ऐसा नहीं कह सकते लेकिन लोगों में यह धारणा बन रही है कि जब एक महिला ने पद छोड़ दिया तो उन्हें भी ऐसा करना चाहिए।

संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि बड़ी-बड़ी बातें करने वाले भाजपा के नेताओं को भी शेखावत को ऐसा करने की सलाह देनी चाहिए।