शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. वृत्तचित्र को आवाज दे सकते हैं अमिताभ
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 10 नवंबर 2009 (07:50 IST)

वृत्तचित्र को आवाज दे सकते हैं अमिताभ

Amitabh Bachchan  Mumbai Attack | वृत्तचित्र को आवाज दे सकते हैं अमिताभ
मुंबई हमले को एक साल पूरा होने के अवसर पर एक टीवी चैनल द्वारा श्रद्धांजलि स्वरूप बनाए जा रहे वृत्तचित्र को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी आवाज दे सकते हैं।

FILE
अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर इस बात का खुलासा किया है। अमिताभ ने लिखा है-एक चैनल के प्रतिनिधियों ने मुझसे मुलाकात की। वह चैनल 26-11 हमलों को एक साल पूरा होने पर एक वृत्तचित्र बनाने जा रहा है और चाहता है कि मैं उसमें अपनी आवाज दूँ। हम इस बारे में जरूर बात करेंगे।

उन्होंने लिखा है-इसी चैनल ने मुझे एक फोरम में शामिल होने के लिए भी आमंत्रित किया है। चैनल संपादकों और समाज के महिला-पुरुषों का एक फोरम बनाना चाहता है, जो उनके अनुसार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर दिखाई जाने वाली सामग्री के लिए लोकायुक्त के रूप में कार्य करेगा।

अमिताभ ने लिखा है-उन्होंने मुझे बताया कि वे लोग कई साल से इस बारे में बात कर रहे हैं कि समाचारों और विचारों के स्तर को कैसे गरिमामय बनाया जाए। इसके लिए वे एक निकाय बनाना चाहते हैं, जो उत्पाद की गुणवत्ता पर नियंत्रण रखे।

अमिताभ ने लिखा है मैं उनके इस प्रयास का निश्चित तौर पर सम्मान करूँगा और इस जरूरी कार्य में खुशी से योगदान दूँगा। (भाषा)