शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) , बुधवार, 27 जून 2007 (19:39 IST)

लडा़कू विमानों के टेंडर को मंजूरी

लडा़कू विमानों के टेंडर को मंजूरी -
वायुसेना के लिए दस अरब डॉलर की लागत से 126 लडा़कू विमानों की खरीदारी का अंतरराष्ट्रीय टेंडर तैयार कर लिया गया है और रक्षा मंत्रालय इस पर छ: जुलाई को अंतिम मुहर लगाने जा रहा है।

उच्च पदस्थ रक्षा सूत्रों के अनुसार रक्षा खरीदारी परिषद की छ: जुलाई को होने वाली बैठक में खरीदारी के लिए आग्रह पत्र रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) को मंजूरी दी जाएगी। सूत्रों ने अंतरराष्ट्रीय टेंडर 20 जुलाई से पहले जारी हो जाएगा और इसे विश्व की छ: प्रमुख कंपनियों को भेजा जाएगा।

सैन्य विमानों की खरीद का यह विश्व में अब तक का सबसे बडा़ सौदा माना जा रहा है और इस टेंडर पर अमेर‍िका की एफ-16 विमानों की निर्माता कंपनी लाकहीड मार्टिन, एफ-18 विमान बनाने वाली बोइंग मिग-35 की पेशकश कर रहे रूस ग्रिप्पन विमान को मैदान में उतार रहे स्वीडन की भी निगाहें लगी हैं।

रक्षा सूत्रों ने कहा कि आरएफपी वाकई बहुत अच्छी तैयार हुई है और इसमें सभी प्रमुख विमान निर्माताओं के लिए प्रतिस्पर्धा के समान अवसर रखे गए हैं।