गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 20 जनवरी 2011 (14:55 IST)

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को -
युवा मतदाताओं को जिम्मेदार नागरिक का बोध कराने और राजनीतिक प्रक्रिया में भाग लेने पर गर्व का अनुभव करने के लिए सरकार ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का निर्णय लिया है। इसे हर साल 25 जनवरी को मनाया जाएगा।

गुरुवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने कहा कि मतदाताओं को जागरुक करने हेतु एक अभियान भी चलाया जाएगा ताकि युवा मतदाता मतदान के लिए जाए।

अभियान के तहत मतदाता सूची में दर्ज होने वाले युवा मतदाताओं को मतदाता कार्ड के साथ एक बैज दिया जाएगा जिस पर उन्हें मतदाता बनने पर गर्व की अनुभूति होगी और वह मतदान के लिए प्रेरित होंगे।

युवाओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने के लिए संविधान में संशोधन कर मतदाता आयु को 21 से घटाकर 18 वर्ष कर दिया गया था। इसके बावजूद यह महसूस किया गया कि युवाओं का मतदाता सूची में पंजीकरण पूरी तरह नहीं हो पा रहा है। 18 वर्ष की आयु पार करने वाले मात्र 20 से 25 प्रतिशत युवाओं के नाम ही मतदाता सूची में दर्ज हो पाते हैं।

चुनाव आयोग इस स्थिति के मद्देनजर देशभर में फैले अपने 8.5 लाख मतदान केन्द्रों से हर साल एक जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं की पहचान कर उन्हें मतदाता सूची में शामिल करेगा और 25 जनवरी को उन्हें विशेष बैज के साथ फोटो पहचान पत्र जारी किया जाएगा। (भाषा)