बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 19 जनवरी 2011 (19:07 IST)

राजपथ पर पहली बार दिखेगा 'विराट'

राजपथ पर पहली बार दिखेगा ''विराट'' -
यदि आपकी तमन्ना यह जानने की है कि देश का एकमात्र विमानवाहक जंगी पोत आईएनएस विराट देखने में कैसा होगा तो इस बार गणतंत्र दिवस की परेड आपकी इस हसरत को पूरा कर देगी।

भारतीय नौसेना ने देश के जन गण के लिए इस 28 हजार टन के जंगी पोत की शक्ल- सूरत को पहली बार राजपथ से गुजारने की तैयार कर ली है और लोग देख पाएँगे कि इसके फ्लाई डैक से किस तरह विमान कूदते हुए उड़ान भरते हैं और कैसे वे इसके किनारे पर खड़े होते हैं। नौसेना की झाँकी में नए लड़ाकू विमान मिग-29 को भी पेश किया जाएगा जिसे रूस से आने वाले विमान वाही पोत एडमिरल गोर्शकोव पर तैनात किया जाना है।

आईएनएस विराट पचास साल का हो चुका है और यह समुद्र में तैरता भारत का यह जंगी हवाई अड्डा अभी एक दशक तक और सेवा में रहने की स्थिति में है। भारत इस साल के अंत में देश में ही निर्मित विमानवाही पोत का जलावतरण करने जा रहा है और 2014 में उसे नौसेना में शामिल किए जाने की संभावना है। (वार्ता)