गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. राकांपा का कांग्रेस में विलय नहीं-पवार
Written By भाषा

राकांपा का कांग्रेस में विलय नहीं-पवार

NCP will not merge in congress | राकांपा का कांग्रेस में विलय नहीं-पवार
FILE
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने गुरुवार को अपनी पार्टी के कांग्रेस में विलय से साफ इनकार करते हुए कहा कि वह अपने सहयोगी को हर समर्थन देंगे।

उन्होंने कहा ‍कि विलय का कोई सवाल ही नहीं उठता, लेकिन हम उन्हें को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि हमारे बीच नेतृत्व को लेकर कोई मुद्दा नहीं है।

कांग्रेस महासचिव दिग्विजयसिंह के राकांपा का कांग्रेस में विलय करने संबंधी टिप्पणी पर पवार ने कहा कि यह उनकी निजी राय है। हम कांग्रेस को सहयोग करेंगे।

उल्लेखनीय है कि 2004 के विधानसभा चुनाव में राकांपा को 71 सीटें प्राप्त हुई थीं, वहीं कांग्रेस के खाते में कुल 69 सीटें आई थीं। लेकिन इस बार परिस्थितियां कांग्रेस के पक्ष में चली गईं और जहाँ कांग्रेस ने 82 सीटों पर अपना परचम लहराया, वहीं राकांपा को मात्र 62 सीटों से संतोष करना पड़ा।

सीएनएन-आईबीएन से बातचीत में पवार ने कहा कि मत भूलिए कि हमने इस बार 12 कम सीटों पर चुनाव लड़ा है। मैंने पिछली बार मुख्यमंत्री के पद का त्याग किया था।