शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 5 जुलाई 2014 (19:32 IST)

भारतीयों को वापस लाने के प्रयासों की सराहना

भारतीयों को वापस लाने के प्रयासों की सराहना -
FILE
नई दिल्ली। युद्धग्रस्त इराक से भारतीयों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के प्रयासों के लिए भाजपा ने सरकार की सराहना की और उम्मीद जताई कि बाकी फंसे हुए देशवासियों को वतन वापस सुरक्षित लाया जाएगा।

भाजपा के मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने कहा कि इराक में फंसे हुए भारतीयों की वापसी का मार्ग प्रशस्त करने और उनकी सुरक्षित वापसी के लिए हम मोदी नेतृत्व वाली भारत सरकार के आभारी हैं।

इराक में फंसे हुए भारतीयों तक पहुंचने के लिए विदेश मंत्रालय के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि युद्धग्रस्त देश में इस तरह की कठिन हालात के दौरान कुछ भारतीयों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की गई।

उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि मंत्रालय के लगातार प्रयासों से इराक में फंसे हुए भारतीयों को सुरक्षित अपने वतन वापस लाने में मदद मिलेगी। (भाषा)