गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

बॉलीवुड के लिए लकी है दीवाली

बॉलीवुड के लिए लकी है दीवाली -
अर्थव्यवस्था में आई मंदी और एक के बाद एक बड़ी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुँह गिरने के कारण सदा संजीवनी बनकर आई दीपावली से बॉलीवुड को इस बार भी उजियारा फैलने की उम्मीद है।

दीपावली पर बॉक्स आफिस फतह करने की दौड़ में इस बार मुख्य तौर पर चार फिल्में हैं। इनमें 24 अक्टूबर को रिलीज हो रही समीर कार्णिक की फिल्म हीरोज शामिल है। इस फिल्म में सलमान खान, सनी देओल, बॉबी देओल और प्रीति जिंटा जैसे बड़े कलाकार हैं।

वैसे आगामी 29 अक्‍टूबर को दो फिल्मों के रिलीज होने के बाद असली मुकाबला होने की उम्मीद है। इस दिन तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्म फैशन का मुकाबला रोहित शेट्टी की गोलमाल के सीक्वल गोलमाल रिटर्न्‍स से है।

दीपावली पर यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित जो भी फिल्म प्रदर्शित हुई है, वो सफल रही है। इस बार वे एनिमेशन फिल्म ‘रोडसाइड रोमियो’ लेकर आ रहे हैं, जिसका निर्माण उन्होंने डिज्नी स्टूडियो के सहयोग से किया है।

अपनी पिछली फिल्मों चाँदनी बार, पेज थ्री, कॉरपोरेट और ट्रैफिक सिग्नल की तरह भंडारकर ने फैशन में भी यथार्थपरक विषय को चुना है।
इस फिल्म में वे फैशन जगत की हकीकतों की पड़ताल करेंगे।

इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, कंगना राणावत, अरबाज खान, नील नितिन मुकेश, करण जौहर और मधुर भंडारकर मुख्य भूमिका में हैं। पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए दर्शकों को इस बार भी भंडारकर से एक अच्छी फिल्म की उम्मीद है।

उधर रोहित शेट्टी अपनी गोलमाल की सफलता को दुहराना चाहेंगे। हाल के दिनों में कॉमेडी फिल्मों की सफलता से इस फिल्म के भी कामयाब होने के अच्छे आसार हैं।

अजय देवगन, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर, करीना कपूर, अमृता अरोड़ा और सेलिना जेटली जैसी स्टारकास्ट होने के कारण फिल्म में दर्शकों की दिलचस्पी स्वाभाविक है।

सौरभ कादरा निर्देशित इस फिल्म में संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, उर्मिला मातोंडकर, मलाइका अरोड़ा जैसे कलाकार हैं और बॉक्स ऑफिस पर यह छुपा रुस्तम साबित हो तो किसी को आश्चर्य नहीं होगा।

वैसे विगत पंद्रह वर्षों के बॉक्स ऑफिस के इतिहास पर नजर डालें तो दीपावली का त्योहार बॉलीवुड के लिए कुछ अपवादों को छोड़कर हमेशा खुशियों की सौगात लेकर आया है। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और अभिनेत्री काजोल के करियर में तो दीपावली का विशेष महत्व है। उनकी ज्यादातर बड़ी फिल्में इसी त्योहार पर रिलीज हुई हैं और उसने कामयाबी की नई इबारत लिखी है।

बॉक्स ऑफिस के आँकड़ों पर नजर डाली जाए तो 1993 में दीपावली के मौके पर शाहरुख और काजोल अभिनीत बाजीगर प्रदर्शित हुई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़े।

1994 में शाहरुख की कुंदन शाह निर्देशित कभी हाँ कभी ना प्रदर्शित हुई। यह फिल्म भी सफल रही। इसके बाद 1995 में आई आदित्य चोपड़ा की शाहरुख-काजोल अभिनीत दिलवाले दुल्हनिया ले जाएँगे। इस फिल्म ने तो बॉक्स आफिस पर कामयाबी के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले।

वर्ष 1996 में आई धर्मेश दर्शन की राजा हिंदुस्तानी, इसके बाद 1997 में आई यश चोपड़ा की दिल तो पागल है। एक बार फिर शाहरुख, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर अभिनीत यह फिल्म सफल रही।

वर्ष 1998 में करण जौहर की बतौर निर्देशक पहली फिल्म कुछ-कुछ होता है प्रदर्शित हुई। इस फिल्म में भी शाहरुख, काजोल और रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर खरी उतरी। उसी साल डेविड धवन की बड़े मियाँ छोटे मियाँ भी प्रदर्शित हुई और कामयाब रही।

वर्ष 1999 में प्रदर्शित हुई मशहूर निर्देशक सूरज बड़जात्या की फिल्म हम साथ-साथ हैं, जो काफी सफल रही। साल 2000 में आदित्य चोपड़ा की बतौर निर्देशक दूसरी फिल्म मोहब्बतें आई। शाहरुख, अमिताभ और ऐश्वर्या राय अभिनीत यह फिल्म भी कामयाब रही।

साल 2004 की दीपावली बॉलीवुड के लिहाज से सबसे बेहतरीन रही। इस साल यश चोपड़ा की शाहरुख, अमिताभ, प्रीति जिंटा और रानी मुखजी अभिनीत वीर जारा, अब्बास मस्तान निर्देशित अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर अभिनीत एतराज और रंगीन अवतार में के. आसिफ की मुगल-ए-आजम प्रदर्शित हुई। ये तीनों फिल्में सफल रहीं। हालाँकि रामगोपाल वर्मा की अभिषेक बच्चन और अंतरा माली अभिनीत नाच को सफलता नहीं मिल पाई।

वर्ष 2005 में प्रियदर्शन की अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम अभिनीत गरम मसाला प्रदर्शित हुई और इसने भी सफलता हासिल की। साल 2006 में फरहान अख्तर की शाहरुख और प्रियंका चोपड़ा अभिनीत डॉन का मुकाबला सलमान खान, अक्षय कुमार व प्रीति जिंटा अभिनीत जानेमन से हुआ, लेकिन डॉन ने जहाँ औसत कारोबार किया वहीं जानेमन फ्लॉप रही।

साल 2007 में एक बार फिर शाहरुख खान की होम प्रोडक्शन की फिल्म ओम शांति ओम प्रदर्शित हुई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के विगत दस वर्षों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। हालाँकि संजय लीला भंसाली की साँवरि‍या नहीं चली।

वर्ष 2002 और वर्ष 2003 की दीपावली बॉलीवुड के लिए अच्छी नहीं रही। वर्ष 2002 में जीना सिर्फ मेरे लि‍ए, वाह तेरा क्या कहना और अनर्थ प्रदर्शित हुई और असफल रही। इसी तरह वर्ष 2003 में दीपावली में तेरा मेरा साथ रहे, दीवानापन और ये जिंदगी का सफर प्रदर्शित हुई लेकिन ये फिल्में भी असफल रहीं।