शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. बच्चों की देखभाल हमारा फर्ज-मनमोहन
Written By भाषा

बच्चों की देखभाल हमारा फर्ज-मनमोहन

Manmohan Singh | बच्चों की देखभाल हमारा फर्ज-मनमोहन
PIB
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहनसिंह ने कहा कि किसी भी देश का भविष्य उसके बच्चों पर निर्भर करता है इसलिए हम सभी का फर्ज है कि हमारे बच्चों की देखभाल में किसी तरह की कोई कमी नहीं आने पाए।

सिंह ने वर्ष 2009 के लिए राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार पाने वाले 21 बच्चों से अपने निवास पर बातचीत के दौरान कहा कि हमारी कोशिश है कि देश में हर बच्चे को अच्छी शिक्षा, पौष्टिक और भर पेट खाना तथा वे सभी सहुलियतें मिलें जिनसे उनकी शख्सियत का सही विकास हो सके और वह बड़े होकर देश के अच्छे नागरिक बन सकें।

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार विजेता बच्चों से कहा कि हम सब आपको आपकी बहादुरी के लिए सलाम करते हैं। हमें आप पर गर्व है। आपकी बहादुरी के बारे में जानकर मेरा यह यकीन और भी पक्का हो जाता है कि आने वाले समय में हमारा देश नई उचाइयों पर पहुँचेगा। मैं आपको आपकी बहादुरी के लिए बधाई देता हूँ।

इस अवसर पर संप्रग अध्यक्ष सोनिया गाँधी, ब्रिटेन तथा बांग्लादेश के उच्चायुक्त भी उपस्थित थे। सोनिया गाँधी और प्रधानमंत्री ने बच्चों के साथ खूब बातचीत की और उन्हें उनकी बहादुरी के कारनामों के लिए शाबाशी दी।

राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 2009 से पाने वाले बच्चों में मास्टर गौरव सिंह सैनी, कुमारी माएबम प्रीति देवी, मास्टर करन निषाद, कुमारी रानू मिश्र (मरणोपरांत), मास्टर विजित वी, मास्टर नरेंद्रसिंह, नटवरसिंह सोलंकी, कुमारी थोई थोई खुमनथेम, मास्टर सुजित कुमार पी, मास्टर दीपक कुमार कोरी (मरणोपरांत) शामिल हैं।

इनके अलावा पुरस्कार पाने वालों में मास्टर उद्देश आर रामनाथकर, मास्टर अमन एंटनी, मास्टर डिजेक्शन सिएम, कुमारी कृष्णप्रिया के, कुमारी वैशालीबेन शंभूभाई सोलंकी, मास्टर जोनुनसांगा, मास्टर सुजित आर, मास्टर लालरम्माविआ, मास्टर योगेश कुमार जांगिड, कुमारी रेखा कालिंदी, कुमारी सुनीता महातो और कुमारी अफसाना खातून शामिल हैं। (भाषा)