गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

पाक फनकार भी रहमान के पक्ष में

पाक फनकार भी रहमान के पक्ष में -
एआर रहमान को ऑस्कर से नवाजे जाने की दुआ करने वालों में करोड़ों भारतीयों के साथ पाकिस्तान के दो अजीमोशान फनकार भी हैं और उनका मानना है कि संगीत का यह जादूगर दुनिया के हर पुरस्कार का हकदार है।

दिलकश आवाज की मलिका फरीदा खानम और मशहूर गजल गायक गुलाम अली भी रहमान के मुरीदों में शुमार हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव को तवज्जो नहीं देने वाले इन फनकारों का मानना है कि रहमान की जीत मौसिकी, लियाकत और लगन की जीत होगी।

मुंबई की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर को दस ऑस्कर नामांकन मिले हैं जिसमें से रहमान को सर्वश्रेष्ठ मौलिक स्कोर और उनके गीतों जय हो तथा ओ साया को सर्वश्रेष्ठ मौलिक गीत का नामांकन मिला है।

फरीदा ने लाहौर से बातचीत में कहा कि सोलह साल की उम्र से वे इतना जबरदस्त संगीत दे रहे हैं। उन्होंने सुरों को नए तरीके से देखा और सभी के सामने रखा। उन पर खुदा की भी करमनवाजी रही है और उनके सूफियाना नगमे इसकी बानगी देते हैं।

उन्होंने कहा कि मेरी दिली दुआ है कि रहमान आस्कर जीतें। यह सिर्फ हिन्दुस्तान के लिए नहीं बल्कि हम सभी फनकारों के लिए फख्र की बात होगी। वहीं गुलाम अली ने कराची से फोन पर कहा कि रहमान मौजूदा दौर के बसे काबिल मौसिकीकारों में से हैं। वे ऑस्कर ही नहीं हर सम्मान के हकदार हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या मौका मिलने पर उनके लिए गाना पसंद करेंगे, गुलाम अली ने कहा क्यों नहीं। अगर कभी मुझे मौका मिला तो मैं उनके लिए जरूर गाना चाहूँगा। उनका बेजोड़ स्टाइल है और हमेशा उन्होंने अलहदा धुनें निकाली हैं जिसमें उनकी यह शैली झलकती है।

वहीं फरीदा ने कहा कि उनके सुर दिल को खींचते हैं। उन्होंने अपने समय से आगे का संगीत दिया है। पाकिस्तान में भी उनके मुरीदों की कमी नहीं। दरअसल मौसिकी या किसी भी फन को सरहदों में बाँधा नहीं जा सकता। फनकार सभी के होते हैं।

'दिल है छोटा-सा छोटी-सी आशा' (रोजा) को अपना पसंदीदा गीत बताने वाली इस गायिका ने रहमान के साथ अपने अनुभव के बारे में बताया मैं चेन्नई में एक समारोह के सिलसिले में गई थी तब रहमान से फोन पर बात हुई। उनकी गुफ्तगू में भी बेपनाह अपनापन था। मेरी आँखें भर आईं। वे जितने बड़े फनकार हैं उतने ही बेहतरीन इनसान भी।