शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

पाक के परमाणु हथियारों को लेकर भारत चिंतित

पाक के परमाणु हथियारों को लेकर भारत चिंतित -
पाकिस्तान में बढ़ते आतंकी हमलों के बाद उसके परमाणु हथियारों के जखीरे की सुरक्षा को पैदा हुए खतरे के मद्देनजर रक्षा मंत्री एके एंटनी ने आज कहा कि इनका गलत हाथों में पड़ने का खतरा ‘गंभीर चिंता का विषय’ है और इसके परिणाम ‘अकल्पनीय’ होंगे।

FILE
एंटनी ने इस बात की ओर ध्यान दिलाया कि ऐसा शायद ही कोई देश हो, जो आतंकवाद से ग्रस्त न हो। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान में हाल में हुई आतंकी घटनाओं ने ‘दक्षिण एशिया को अस्थिरता की ओर धकेल’ दिया है।

‘चेंजिंग नेचर ऑफ कॉन्फ्ल्क्टि : ट्रेंड्स एंड रेस्पांसेज’ विषय पर आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा ‘परमाणु हथियारों का गलत हाथों में पड़ने का खतरा गंभीर चिंता का कारण बना हुआ है और ऐसी स्थिति के परिणाम अकल्पनीय होंगे।

समारोह को संबोधित करते हुए थलसेना प्रमुख जनरल दीपक कपूर ने कहा कि दक्षिण एशिया और पश्चिम एशिया ‘संघर्ष और अस्थिरता के केन्द्रों ’ में एक बन गए हैं।

थलसेना प्रमुख ने आगाह किया कि स्थिति अभी और खराब हो सकती है, क्योंकि ‘इस नए युद्ध से निपटने के लिए न तो राजनीतिक और कूटनीतिक एकता है और न ही इस पर आमसहमति बनाने के लिए कोई साझा आधार है।

उन्होंने कहा क्षेत्र को लेकर झगड़े, छद्म युद्ध से उकसाना, धार्मिक कट्टरवाद, कट्टरपंथी उग्रवाद, जातीय तनाव और आर्थिक-सामाजिक असमानताएँ दक्षिण एशिया के प्रमाण चिह्न बन गए हैं। (भाषा)