मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 23 जनवरी 2011 (07:51 IST)

पाक की दिलचस्पी भारत की इवीएम में

पाक की दिलचस्पी भारत की इवीएम में -
पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने चुनाव प्रबंधन के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग करने के उद्देश्य से भारत के चुनाव आयोग के साथ बैठक करने की इच्छा जताई है।

चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने भारत के चुनाव आयोग के साथ द्विपक्षीय बैठक करने और भारतीय इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के बारे में विस्तार से जानकारी दिये जाने का अनुरोध किया हैसाथ ही उसने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन बनाने वाला कारखाना दिखाने का भी अनुरोध किया है।

चुनाव आयोग के महानिदेशक अक्षय राउत ने बताया कि चुनाव आयोग ने पाकिस्तान के चुनाव आयोग के इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि कई अन्य देशों ने भी भारत के चुनाव आयोग के साथ द्विपक्षीय सहयोग करने और इस संबंध में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने का अनुरोध किया है।

राउत ने बताया कि चुनाव आयोग चुनाव प्रबंधन के बारे में अब तक रूस, ब्राजील, अफगानिस्तान, भुटान और मैक्सिको जैसे मुल्कों के साथ इस तरह का एमओयू कर चुका है और जल्द ही मारिशस और नेपाल के साथ एमओयू करने वाला है।

उल्लेखनीय है कि भारतीय निर्वाचन आयोग अपना हीरक जयंति मना रहा है और 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाएगा। (भाषा)