गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Updated :गुवाहाटी , शनिवार, 26 जुलाई 2014 (23:36 IST)

नरेंद्र मोदी ने दिया असम को धोखा-अगप

नरेंद्र मोदी ने दिया असम को धोखा-अगप -
FILE
गुवाहाटी। विपक्षी दल असम गण परिषद (अगप) ने इस वर्ष लोकसभा चुनावों से पहले नरेंद्र मोदी द्वारा क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी प्रवासियों को राज्य से निकालने का वादा करने के बावजूद केंद्र सरकार द्वारा इस मसले पर कुछ भी न करने को असम के साथ धोखा करार दिया।

राज्यपाल जानकी वल्लभ पटनायक को ज्ञापन सौंपते हुए अगप ने कहा, सत्तासीन होने के बाद मोदी और भाजपा ने असम के साथ धोखा किया। उन्होंने कहा कि चुनाव में वादा किए जाने के बावजूद मोदी सरकार भी मनमोहन सिंह की संप्रग सरकार की तरह ही असम विरोधी षड्यंत्र और वोट बैंक की राजनीति में लग गई है।

अगप के नए अध्यक्ष अतुल बोरा की अध्यक्षता में 15 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल से मिला। राज्य सरकार द्वारा बांग्लादेशियों को शरणार्थी का दर्जा दिए जाने का केंद्र से अनुरोध करने को अगप ने विनाशकारी बताया। (भाषा)