शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By ND

धूम्रपान के दृश्यों पर पाबंदी से बॉलीवुड नाराज

धूम्रपान के दृश्यों पर पाबंदी से बॉलीवुड नाराज -
प्रतिभा ज्योति
फिल्मों में धूम्रपान के दृश्यों पर पूरी तरह पाबंदी लगाने की अधिसूचना जारी होने से फिल्म जगत इसके विरोध में खड़ा हो गया है। फिल्म निर्माताओं का कहना है कि सरकार ने फिल्म उद्योग से विचार-विमर्श किए बिना यह फैसला किया है। यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रहार है।

फिल्म निर्माता इस बात पर राजी हैं कि वे फिल्म की शुरुआत में धूम्रपान नहीं करने की चेतावनी जारी कर सकते हैं, लेकिन उनका मानना है कि वह अभिनेता जिस पर ऐसा कोई दृश्य फिल्माया गया हो, उससे इस तरह की अपील करवाने में व्यावहारिक दिक्कतें हो सकती हैं।

बहरहाल, सरकार ने फिल्म निर्माताओं को फिल्म की शुरुआत में दस सेकंड का एक क्लीपिंग दिखाने और प्रोमो में इस तरह के किसी दृश्य को सख्ती से नहीं दिखाने का निर्देश दिया है।

अभिनेता खुद करे अपील : स्वास्थ्य मंत्रालय ने 27 अक्टूबर को एक अधिसूचना जारी की है जिस पर 14 नवंबर 2011 से अमल शुरू हो गया है।

इसके मद्देनजर सेंसर बोर्ड ने फिल्म निर्माताओं से कहा कि वे धूम्रपान के दृश्यों पर पूरी तरह पाबंदी लगाएं या जिस अभिनेता पर ऐसे दृश्य फिल्माए जा रहे हों, वह फिल्म की शुरुआत में दर्शकों से यह अपील जरूर करे कि धूम्रपान से दूर रहें, यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।

फिल्म निर्माताओं की दिक्कतें सुनने के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने जब स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद से बात की तो उन्होंने कहा कि वे यह मुद्दा टोबेको कंट्रोल अथॉरिटी के सामने उठाएंगे।

29 नवंबर को मंत्रालय ने फिल्म निर्माताओं-निर्देशकों, बॉलीवुड के कई प्रतिनिधियों और सेंसर बोर्ड के सदस्यों व अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने कहा कि अधिसूचना के कारण सेंसर बोर्ड से फिल्म प्रमाण-पत्र लेने में कठिनाई आ रही है।