बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 29 जुलाई 2014 (11:48 IST)

देश में ईद की रौनक, पीएम मोदी ने दी बधाई

देश में ईद की रौनक, पीएम मोदी ने दी बधाई -
FILE
नई दिल्ली। देशभर में आज ईद धूमधाम से मनाई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज लोगों को ईद उल फितर की बधाई दी और उम्मीद जताई कि यह त्योहार देश में शांति, एकता और भाईचारे के रिश्ते को मजबूत करेगा।

प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा, 'ईद उल फितर की बधाई। यह पवित्र दिवस हमारे देशभर में शांति, एकता और भाईचारे की भावना को मजबूत करे।' पवित्र माह रमजान के पूर्ण होने के अवसर का प्रतीक ईद उल फितर आज देशभर में मनाया जा रहा है।

सोमवार की देर शाम को चांद निकला और इसी के साथ देशभर में मंगलवार को मुस्लिमों के पावन त्योहार ईद के मनाए जाने का ऐलान कर दिया गया।

आज सुबह से ही देशभर में ईद की रौनक रही। मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज पढ़ने के बाद गले-मिलकर ईद की बधाई दी। दिल्ली की जामा मस्जिद में भी ईद की नमाज अदा की गई।

इस्लामी कैलेंडर का नौंवा पवित्र माह रमजान मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा रोजे रखकर मनाया जाता है। वे इस दौरान सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक अन्न जल से दूर रहते हैं और यह ईद उल फितर के मौके पर पूर्ण होता है।