मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
Written By WD

गुजरात के पास दिखा आतंकी हाफिज सईद

गुजरात के पास दिखा आतंकी हाफिज सईद -
FILE
नई दिल्ली। जमात उद दावा के सरगना कुख्‍यात आतंकवादी हाफिज मोहम्मद सईद को हाल ही में गुजरात से लगी पाकिस्तान की सीमा में देखा गया। ऐसा माना जा रहा है कि वह किसी बड़े हमले को अंजाम दे सकता है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक खुफिया एजेंसियों ने भी इस संबंध में अलर्ट जारी किया है। सईद को गुजरात के कच्छ में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास देखा गया है। बताया जाता है कि जिस गांव में हाफिज सईद को देखा गया है वह अंतरराष्ट्रीय सीमा से सिर्फ 40 किलोमीटर दूर है। इससे पहले उसे राजस्थान के जैसलमेर से लगती सीमा के पास भी देखा गया था। रिपोर्ट में बताया गया है कि आतंकी सईद कच्छ के करीब मीठी गांव में 21 अप्रैल को आया था और रात को वहीं रुका।

इस संबंध में खुफिया एजेंसियों ने सीमा सुरक्षा बल को भी सतर्क कर दिया है। जानकारी मिली है कि यह आतंकवादी सिंध में ट्रेनिंग कैंप शुरू करने के मकसद से आया था, जहां आतंकियों को प्रशिक्षण दिया जा सके। उल्लेखनीय है कि इस मोस्ट वांटेड आतंकवादी को पाक सेना और वहां की सरकार का समर्थन है। इसीलिए वह वहां खुलेआम घूमता है। अमेरिका ने तो उसके लिए इनाम की घोषणा भी कर रखी है।