शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By WD
Last Modified: सोमवार, 30 जून 2014 (19:27 IST)

कामचोर कर्मचारियों को मंत्री ने ‍किया दंडित

कामचोर कर्मचारियों को मंत्री ने ‍किया दंडित -
FILE
नई दिल्ली। केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार की सुबह अपने मंत्रालय का दौरा किया और जो कुछ उन्हें दिखा, उससे वे नाराज हुए बिना नहीं रह सके।

सुबह सवा नौ बजे जब जावड़ेकर अपने मंत्रालय के कार्यालय में आए तो उन्हें बहुत कम ही कर्मचारी उपस्थित मिले। उन्होंने खाली सीटों और क्यूबिकल्स की तस्वीरें खिंचवाईं और आज्ञा दी कि समय पर मौजूद ना रहने वाले कर्मियों से कहा जाए कि वे मंत्रीजी से मिलें।

बाद में, देर से आने वाले कर्मियों ने उनके दफ्तर के सामने लाइन लगाकर खड़े हो गए तब उनसे कहा गया कि वे एक दिन की छुट्‍टी का आवेदन करें। इन लोगों की संख्या करीब 40 थी।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुर्सी संभालते ही अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा था कि वे प्रशासन में सक्षमता दिखाते हुए देरी करने की प्रवृत्ति को कम करें और लालफीताशाही पर लगाम लगाएं।