बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , बुधवार, 5 सितम्बर 2007 (12:30 IST)

आज तो अपने हैडमास्टर की सुन लो!

आज तो अपने हैडमास्टर की सुन लो! -
लोकसभा को सुचारु रूप से चलाने के लिए समय-समय पर डाँटने-फटकारने वाले अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने बुधवार को उम्मीद जताई कि कम से कम शिक्षक दिवस के दिन तो सदस्य अपने हैडमास्टर की सुनेंगे।

चटर्जी ने यह टिप्पणी सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर पूर्व राष्ट्रपति एस. राधाकृष्णन को उनके जन्मदिन पर श्रद्धांजलि देते हुए की। उन्होंने कहा मैं उम्मीद करता हूँ कि कम से कम आज शिक्षक दिवस के दिन आप (सदस्य) अपने हैडमास्टर की सुनेंगे।

चटर्जी की इस टिप्पणी का हालाँकि कोई असर नहीं दिखाई दिया और भारत-अमेरिका परमाणु समझौते पर संप्रग-वाम समिति की घोषणा को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण उन्हें सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।