शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Yoga
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 14 जून 2015 (17:19 IST)

योग दिवस : रामदेव ने किया तैयारी कार्यक्रम

योग दिवस : रामदेव ने किया तैयारी कार्यक्रम - Yoga
नई दिल्ली। योगगुरु रामदेव ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के पहले रविवार को बड़ी  संख्या में अपने अनुयायियों और बच्चों के साथ यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में तैयारी कार्यक्रम  आयोजित किया।
बारिश के बावजूद पतंजलि योगपीठ के 5,200 शिक्षकों और बच्चों सहित अन्य लोगों की मौजूदगी में  रविवार को सुबह आयुष मंत्रालय द्वारा तैयार 35 मिनट लंबा ‘साझा योग प्रोटोकॉल’ का अभ्यास किया  गया।
 
रामदेव के प्रवक्ता एसजे तिजारवाला ने बताया कि अभ्यास योग कार्यक्रम में उन सभी लोगों ने शिरकत  की, जो योग दिवस पर राजपथ में मुख्य कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
 
उन्होंने बताया कि रामदेव ने लोगों को स्वस्थ बने रहने और उन्हें दवा से मुक्त रखने में मदद के लिए  कई योग आसन करके दिखाए।
 
उन्होंने उल्लेख किया कि इमामों के एक संगठन के महासचिव मुफ्ती शाहमून कासमी सहित अन्य मतों  के लोग भी योग कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
 
बाद में योग गुरु ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कहा कि पूरी दुनिया को सुबह उठना चाहिए और  दवा मुक्त स्वस्थ जिंदगी के लिए योग करना चाहिए। (भाषा)