रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Why posters of nirma girl in hyderabad to welcome amit shah
Written By
Last Updated : रविवार, 12 मार्च 2023 (11:10 IST)

अमित शाह के स्वागत में क्यों लगे वॉशिंग पाउडर निरमा के पोस्टर...

अमित शाह के स्वागत में क्यों लगे वॉशिंग पाउडर निरमा के पोस्टर... - Why posters of nirma girl in hyderabad to welcome amit shah
हैदराबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की 54वीं स्थापना दिवस परेड में शामिल होने के लिए तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंचे। हैदराबाद में उनके स्वागत के लिए कई पोस्टर लगाए गए। हालांकि लोग यह देखकर हैरान रह गए कि पोस्टरों पर वॉशिंग पाउडर निरमा लिखा हुआ था।
 
इन पोस्टरों में निरमा गर्ल की 8 फोटो के नीचे हिमंता बिस्वा सरमा, नारायण राणे, सुवेंदु अधिकारी, ईश्वरप्पा, ज्योतिरादित्य सिंधिया आदि 8 नेताओं के नाम लिखे थे। सभी फोटो पर भले निरमा गर्ल के हो लेकिन इन पर चेहरा अन्य दलों से भाजपा में शामिल हुए नेताओं का ही है। नीचे 'वेलकम टू अमित शाह' लिखा गया था।
 
बताया जा रहा है कि यह पोस्टर सत्तारुढ़ बीआरएस के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय  द्वारा बीआरएस नेता के कविता से पूछताछ के विरोध में लगाए हैं। 11 मार्च को ही ED की टीम ने तेलंगाना सीएम चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता से करीब 9 घंटे पूछताछ की थी।
Edited by : Nrapendra Gupta
 
ये भी पढ़ें
सावधान, फिर डरा रहा है कोरोना, 113 दिन बाद 24 घंटे में मिले 500 से ज्यादा मरीज