गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. देश के कई हिस्‍सों में भारी बारिश, मप्र में कई नदियां उफान पर
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 अगस्त 2019 (10:46 IST)

Weather update : देश के कई हिस्‍सों में भारी बारिश, मप्र में कई नदियां उफान पर

Weather update | देश के कई हिस्‍सों में भारी बारिश, मप्र में कई नदियां उफान पर
देश के कई हिस्सों में मानसूनी बारिश का कहर जारी है। मध्यप्रदेश में हो रही लगातार बारिश से राजघाट और माताटीला बांध में जल स्तर बढ़ गया है, वहीं नर्मदा, ताप्ती समेत कई नदियां उफान पर हैं। बाढ़ ग्रस्त पंजाब में नुकसान का आकलन करने के लिए एक केंद्रीय टीम जल्द ही राज्य का दौरा करेगी। राजस्थान में पिछले घंटों के दौरान पूर्वी हिस्सों के एक-दो स्थानों पर भारी और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई।

खबरों के मुताबिक, मध्य प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से राजघाट और माताटीला बांध में जल स्तर बढ़ गया है। रविवर सुबह माताटीला बांध के 20 गेट खोलकर शाम तक 3 लाख क्यूसेक पानी बेतवा नदी में छोड़ा गया है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी और तटीय ओडिशा में कम दवाब का क्षेत्र बनने के कारण राज्य में बारिश का दौर जारी है।

मध्य प्रदेश के इंदौर में बीते तीन दिन से लगातार पानी बरस रहा है। सोमवार को दोपहर तक तेज बारिश होती रही, सा‍थ ही आज यानी मंगलवार को भी सुबह देर तक जोरदार बारिश हुई। इधर बारिश से नर्मदा, ताप्ती समेत कई नदियां उफान पर हैं। रविवार रात के बाद सोमवार शाम 4.30 बजे निगम अफसरों ने यशवंत सागर तालाब के गेट खोल दिए। करीब 4 घंटे तक पानी बहता रहा और तालाब का लेवल 19 फीट आने के बाद फिर गेट बंद किए गए। छोटे सिरपुर की क्षमता 13 फीट है और वह पूरा भरकर ओवरफ्लो हो रहा है।

मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्से में लगातार हो रही झमाझम बारिश से अब खरीफ फसलें प्रभावित होने लगी हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों को भरोसा दिलाया है कि सरकार उनके साथ है, साथ ही सर्वे कराकर नुकसान की भरपाई की जाएगी। सोमवार को उत्तराखंड में बारिश से कुछ राहत जरूर रही, लेकिन 4 धाम यात्रा मार्गों पर परेशानी बनी रही। भूस्खलन की वजह से गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पूरे दिन बंद रहे, जबकि बद्रीनाथ और केदारनाथ हाईवे दोपहर बाद खुल गए।

राज्य मौसम केंद्र के अनुमान के मुताबिक, अगले 5 दिन मौसम सामान्य बना रहेगा। पंजाब में अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने बड़ी मात्रा में पानी छोड़ा है जिससे तेंदिवाला गांव में तटबंध एक हिस्सा टूट गया है और पाक सीमा से सटे जिले के कुछ गांवों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। मुख्यमंत्री ने रविवार को जल संसाधन विभाग को फिरोजपुर के तेंदीवाला गांव में तटबंध को मजबूत करने के लिए सेना के अधिकारियों के साथ एक संयुक्त कार्य योजना बनाने को कहा है।

बाढ़ ग्रस्त पंजाब में नुकसान का आकलन करने के लिए एक केंद्रीय टीम जल्द ही राज्य का दौरा करेगी। राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी हिस्सों के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। दक्षिण-पश्चिम अरब सागर और पश्चिमोत्तर अरब सागर, सोमालिया तट और ओडिशा तट पर 45-55 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलेंगी। ऐसे में मछुआरों को अगले 2 से 3 दिन तक इन इलाकों में प्रवेश न करने की चेतावनी जारी की गई है।

हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शनिवार को हल्की से मध्यम गति की बारिश हुई। 31 अगस्त तक यहां और अधिक बारिश की संभावना है। शिमला, डलहौजी और मनाली में शनिवार को बारिश हुई। हिमाचल प्रदेश के शिमला में भारी बारिश और पत्थर गिरने की वजह से सोमवार सुबह बाधल गांव के नजदीक नेशनल हाइवे 5 ब्लॉक हो गया। इससे यात्रियों को काफी असुविधा हो रही है।