शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. weather,heavy rain
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 अक्टूबर 2015 (13:00 IST)

28 अक्टूबर को हो सकती है भारी बारिश...

28 अक्टूबर को हो सकती है भारी बारिश... - weather,heavy rain
नई दिल्ली/इंदौर। पिछले दो दिनों से मौसम ने जो करवट बदली है, उससे तापमान 7 डिग्री लुढ़क गया है। घाटी में बर्फ बारी और राजस्थान में बने सिस्टम के हटते ही मालवांचल में ठंड की आमद होने के साथ ही ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग ने 28 अक्टूबर को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। 
 
बर्फबारी होने की वजह से दिल्ली में जल्दी ही आ सकता है ठंड का मौसम। वैसे मौसम विभाग ने पूरे उत्तर भारत में अलर्ट जारी किया है।
 
कल से ही राजस्थान के ऊपर बना सिस्टम हटने का असर मध्यप्रदेश में देखने को मिला और राज्य के कई इलाकों में मावठे की पहली बारिश हुई। सोमवार की सुबह चार बजे से बारिश शुरू हुई और 7 बजे तक जारी रही। बाद में मौसम खुल गया और दोपहर बाद हल्की धूप भी खिली लेकिन शाम को मौसम का मिजाज ठंडक लिए हुए रहा। 
 
मंगलवार को इंदौर में साढ़े सात बजे शुरु हुई हल्की बारिश 20 मिनट के भीतर ही इतनी तेज हो गई कि लगा मानसून आ गया है। इस बारिश ने तापमान भी गिरा दिया। 
 
इसी बीच खबर है कि अगले 24 से 48 घंटों में उत्तर पूर्वी राज्यों में मानसून सक्रिय होने वाला है। अगले 24 घंटों में तमिलनाडु और लक्ष्यद्वीप में जोरदार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने मछुआरों को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि वे बुधवार को मछली पकड़ने के लिए समुद्र का रुख न करें। (वेबदुनिया न्यूज)