बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Vikram Kothari CBI Fraud
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 फ़रवरी 2018 (15:40 IST)

कोठारी के ठिकानों पर ईडी के छापे

कोठारी के ठिकानों पर ईडी के छापे - Vikram Kothari CBI Fraud
नई दिल्ली। 800 करोड़ की धोखाधड़ी में आरोपी बने रोटोमैक कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी के खिलाफ सीबीआई के बाद अब ईडी ने भी एक्शन लिया है। सीबीआई के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने भी उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

सीबीआई ने कोठारी के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद कानपुर में उनके तीन ठिकानों पर छापा मारा है। कोठारी के ठिकानों पर ठापे की कार्रवाई जारी है और टीम विक्रम कोठारी से पूछताछ कर रही है। छापों के बीच ईडी की टीम भी वहां पहुंची थी और पूछताछ की। अपुष्ट खबरें हैं कि टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया है और उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।

रोटोमैक पेन कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी के बारे में कहा जा रहा है कि उन्होंने पांच सरकारी बैंकों से 800 करोड़ रुपए का घोटाला किया है और वे देश छोड़कर भाग गए हैं। हालांकि कोठारी ने हाल ही में एक बयान जारी कर कहा था कि उन्होंने देश नहीं छोड़ा है और वे भारत में ही हैं।

इसके बाद अब उन्हें लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, वहीं कंपनी का मालरोड स्थित दफ्तर पिछले एक सप्ताह से बंद है। विक्रम कोठारी ने बैंक ऑफ इंडिया, इलाहबाद बैंक और यूनियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन ओवरसीज बैंक से 800 करोड़ का लोन लिया था। बताया गया कि कर्ज देने में बैंकों ने नियमों की अनदेखी की। 
ये भी पढ़ें
बार-बार आऊंगा मध्यप्रदेश, दिक्कत हो तो रोककर दिखाए : हार्दिक पटेल