शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Venkaiah Naidu
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 23 नवंबर 2015 (19:21 IST)

जीएसटी के लिए विपक्ष से बातचीत हो रही है : वेंकैया

जीएसटी के लिए विपक्ष से बातचीत हो रही है : वेंकैया - Venkaiah Naidu
नई दिल्ली। संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने सोमवार को कहा कि वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) पर संविधान संशोधन विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र में पारित कराने हेतु सरकार विपक्ष के साथ के लिए उससे बातचीत कर रही है।
जीएसटी को उन्होंने ‘वक्त की’ जरूरत बताया। नायडू ने कहा कि जीएसटी विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र में ही पारित किया जाना चाहिए। मैं सभी राजनीतिक दलों से अपील करता हूं कि वे राजनीतिक नफे-नुकसान की सोच से ऊपर उठकर राष्ट्र हित में सोचें। अन्य राजनीतिक मुद्दे हैं जिन पर हम लड़ सकते हैं लेकिन जीएसटी का मामला पिछले 7 वर्षों से लंबित है।
 
उन्होंने कहा कि संसदीय कार्यमंत्री के रूप में मुझे (जीएसटी के पारित होने के बारे में) पूरा विश्वास है। मैं पहले से कुछ विपक्षी दलों के साथ संपर्क में पहले से हूं। हम उनसे बात कर रहे हैं और उनके कुछ उपयोगी सुझाव दिए हैं। संसद में विधेयक को मंजूर करते वक्त उन (मुद्दों) पर भी विचार किया जा सकता है।
 
एकल बाजार सृजित करने के लिए वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) में राज्यों द्वारा लगाए जाने वाले एक दर्जन से अधिक कर समाहित हो जाएंगे। जीएसटी पहली अप्रैल 2016 से लागू किया जाएगा, लेकिन 26 नवंबर से शुरू होने वाले संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में अगर संसद इस संविधान संशोधन विधेयक को पारित नहीं करता तो अप्रैल से इसे लागू करना शायद संभव न हो सके। (भाषा)