• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. UriAttacks, India Pakistan War, Social Media
Written By
Last Updated : सोमवार, 19 सितम्बर 2016 (15:14 IST)

#WebViral सोशल मीडिया में गूंज, पाकिस्तान हम पर हंस रहा है, युद्ध का साहस नहीं

UriAttacks
जम्मू कश्मीर के उरी आर्मी कैंप पर आंतंकी हमले के बाद पूरे देश में पाकिस्तान को लेकर गुस्सा है। सभी एक स्वर में बदले की बात कह रहे हैं। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा जमकर फूट रहा है और लोग चाहते हैं कि भारतीय सेना उरी के शहीदों का बदला जल्द से जल्द ले। लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
 
सोशल मीडिया पर #UriAttacks और #AbSamjhautaNahin जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं, जिन पर लोग अपनी भावनाएं और विचार व्यक्त कर रहे हैं। देखिए कुछ चुनिंदा पोस्ट। 
 
रितु चंद्रा नामक यूज़र ने लिखा, पाकिस्तान भारत को परमाणु बम से धमकाता है और युद्ध करना चाहता है। पाकिस्तान हम पर हंस रहा है कि हममें युद्ध करने का साहस नहीं है। 

शरद कुमार श्रीवास्तव नाम के यूज़र ने ट्वीट किया, अब समय आ गया है कि इज़राइल की तरह ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए। 
 

नीवर पांचाल ने लिखा, अगर सैनिकों को जंग में उनका साहस दिखाने का अवसर नहीं दे सकते हैं तो उन्हें सैल्यूट भी मत कीजिए। 
 
सुब्रत त्रिपाठी ने लिखा, कड़े संदेश देने से, दिलासा देने से काम नहीं चलेगा। प्रधानमंत्री जी, मैदान में कड़ी प्रतिक्रिया देने का समय आ गया है।  
ये भी पढ़ें
उरी आतंकी हमला- 'आतंकियों के पास पश्तो भाषा में था टेरर प्लान'