शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Universal basic income scheme can be Modi governments big gift for the nation in 2019
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 दिसंबर 2018 (09:40 IST)

लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार देश की जनता को देगी यह बड़ा तोहफा...

लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार देश की जनता को देगी यह बड़ा तोहफा... - Universal basic income scheme can be Modi governments big gift for the nation in 2019
लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए मोदी सरकार एक बड़ी योजना बना रही है। यह योजना बेरोजगारों को ध्यान में रखते हुए बनाई जा रही है। मोदी सरकार बेरोजगारी को देखते हुए देश में यूनिवर्सल बेसिक इनकम (UBI) को लागू करने की योजना बना रही है। फिलहाल यह योजना देश के कुछ राज्यों में चल रही है।
 
इस योजना में देश के हर नागरिक के खाते में बिना किसी शर्त के एक तय रकम डाली जाती है ताकि वह अपनी बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सके। खबरों के मुताबिक मोदी सरकार पिछले 2 वर्षों से इस योजना पर काम कर रही है। इस योजना के तहत कम से कम 20 करोड़ लोगों को लाभ मिलने की संभावना है।
 
गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में योजना पर चर्चा की जा सकती है। माना जा रहा है कि आने वाले बजट में भी यह योजना पेश की जा सकती है। सरकार लोकसभा चुनाव से पहले इस योजना को लागू कर देगी। इस योजना का लाभ किसे मिले, इस पर विचार मंथन किया जा रहा है।