शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Two and a half million passengers traveled in Delhi Metro
Written By
Last Modified: मंगलवार, 15 सितम्बर 2020 (01:44 IST)

Delhi Metro में सोमवार को ढाई लाख यात्रियों ने किया सफर

Delhi Metro में सोमवार को ढाई लाख यात्रियों ने किया सफर - Two and a half million passengers traveled in Delhi Metro
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सोमवार शाम साढ़े सात बजे तक मेट्रो में लगभग ढाई लाख यात्रियों ने सफर किया और मेट्रो में सुरक्षा तथा साफ-सफाई मानकों का उल्लंघन करने वाले 182 यात्रियों को दंडित किया गया।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने आज रात जारी बयान में बताया कि मेट्रो सेवाएं पूरी तरह संचालित हो गई हैं और शाम सात बजे तक कुल 2,49,884 यात्रियों ने मेट्रो सेवाओं का लुत्फ उठाया। मेट्रो में यात्रा करने के लिए लोगों ने 12987 स्मार्ट कार्ड खरीदे।

इसमें लाइन एक रिठाला-शहीद स्थल पर 29394, लाइन दो (यलो लाइन) पर 76266, लाइन तीन पर 67114,चार पर 7908, लाइन पांच ग्रीन लाइन पर 10370, लाइन छह (वायलेट लाइन)21354, लाइन सात पिंक लाइन पर 15420, लाइन आठ (मजेंटा लाइन) जनकपुरी पश्चिम से बोटेनिकल गार्डन 16349 और लाइन नौ (ग्रे लाइन) द्वारका से नजफगढ़ पर 1472 और एयरपोर्ट लाइन पर 4237 लोगों ने यात्रा की।

दिल्ली मेट्रो में सुरक्षा और स्वास्थ्य मानकों का उल्लंघन करने के मामले में मेट्रो फ्लाइंग दस्ते ने 182 यात्रियों को दंड़ित किया। डीएमआरसी ने कहा कि सभी लाइनों पर सुरक्षा और स्वास्थ्य मानकों पर निगरानी रखने के लिए मेट्रो ने फ्लाइंग दस्तों की तैनाती की है जो मेट्रो के भीतर जाकर किसी भी तरह के सुरक्षा तथा सामाजिक दूरी के मानकों पर नजर रखते हैं।
इसी दौरान इन दस्तों ने विभिन्न लाइनों पर 182 यात्रियों पर जुर्माना लगाया। यह जुर्माना दिल्ली मेट्रो ओ एंड एम कानून की धारा 59 के तहत लगाया गया था। ये यात्री मास्क नहीं पहने हुए थे और सामाजिक दूरी के मानकों का उल्लंघन कर रहे थे।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
पूर्वी लद्दाख में तनाव बरकरार, भारत और चीन के सैनिक अपनी जगह पर कायम