मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Trai Gives Final Opportunity to Aircel Subscribers for Porting
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2019 (11:51 IST)

सावधान, बंद हो जाएंगे 7 करोड़ मोबाइल नंबर, 31 अक्टूबर से पहले जरूर करें यह काम

सावधान, बंद हो जाएंगे 7 करोड़ मोबाइल नंबर, 31 अक्टूबर से पहले जरूर करें यह काम - Trai Gives Final Opportunity to Aircel Subscribers for Porting
नई दिल्ली। अगर आप एयरसेल का मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर रहे हैं तो 31 अक्टूबर से पहले अपना नंबर किसी अन्य कंपनी में जरूर पोर्ट करा लें। ऐसा नहीं करने पर आपका मोबाइल नंबर बंद हो जाएगा।
 
TRAI की एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में एयरसेल के करीब 70 मिलियन (7 करोड़) यूजर्स हैं। अगर इन्होंने तय तारीख से पहले नंबर पोर्ट कराया तो इनका फोन अचानक बंद हो जाएगा और वे पोर्ट भी नहीं करवा पाएंगे।
 
उल्लेखनीय है कि एयरसेल ने 2018 के शुरुआती दिनों में ही अपना ऑपरेशन बंद कर दिया। बाद में एयरसेल ने TRAI का दरवाजा खटखटाया और उसके यूजर्स को अडिशनल UPC (यूनिक पोर्टिंग कोड) की सुविधा दी गई, ताकि यूजर्स सर्विस का लाभ जारी रख सकें। जब कंपनी बंद हुई तब उसके 9 करोड़ यूजर्स थे इनमें से 2 करोड़ लोग पहले ही नंबर पोर्ट करवा चुके हैं। 
ये भी पढ़ें
जब नोटबंदी सफल तो 2000 के नोट को रोकने की जरूरत क्यों?