गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. The second wave of Corona is not over, third is in our hands
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 2 जुलाई 2021 (17:54 IST)

Corona की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई, तीसरी हमारे हाथ में...

Corona की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई, तीसरी हमारे हाथ में... - The second wave of Corona is not over, third is in our hands
नई दिल्ली। सरकार ने शुक्रवार को कहा है कि कोरोनावायरस (Coronavirus) की तीसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है। अत: लापरवाही नहीं बरतें और कोरोना नियमों का पूरी तरह पालन करें। 
 
मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा- कोरोनावायरस के मामलों में पिछले हफ़्ते से लगभग 13% कमी दर्ज की गई है। देश में औसतन 46 हजार मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के पीक के समय देश में जितने सक्रिय मामले थे, उसमें 86 फीसदी की कमी आई है। साथ ही देश के 71 जिले ऐसे हैं जहां केस पॉजिटिविटी 10 प्रतिशत से ज्यादा है। 
 
रोज नॉर्वे की आबादी के बराबर टीके : उन्होंने कहा कि देश ने आज वैक्सीनेशन में 34 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। अमेरिका में वैक्सीन की 32.8 करोड़ डोज़ और यूके में 7.79 करोड़ डोज़ लगाई गई हैं।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में 21 जून से औसतन 50 लाख लोगों को टीके की रोज खुराक दी जा रही है जो कि दैनिक तौर पर नार्वे की समूची आबादी के टीकाकरण के समान है। देश में करीब 80 प्रतिशत स्वास्थ्यकर्मी, अग्रिम मोर्चे के 90 प्रतिशत कर्मी कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराकें ले चुके हैं।
 
... तो नहीं आएगी तीसरी वेव : दूसरी ओर नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर का आना या नहीं आना, हमारे हाथ में है। हालांकि तीसरी लहर के लिए हमारी हर तरह की तैयारी रहेगी। उन्होंने कहा कि अगर हम अनुशासन में हैं, दृढ़ निश्चय रखते हैं तो तीसरी लहर आएगी ही नहीं।
 
ये भी पढ़ें
IRS संघ ने लिखा PM मोदी को पत्र, सेवानिवृत्ति को लेकर किया यह अनुरोध...