शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Terrorist Kashmir Indian Army
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Modified: श्रीनगर , गुरुवार, 14 जून 2018 (20:53 IST)

सीमा पार कर रहे 15 में से 2 आतंकियों को भारतीय सेना ने मार गिराया

सीमा पार कर रहे 15 में से 2 आतंकियों को भारतीय सेना ने मार गिराया - Terrorist Kashmir Indian Army
श्रीनगर। बांडीपोरा जिले के पनार के जंगलों में आतंकियों और सेना के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इस मुठभेड़ में आर्मी का एक जवान भी शहीद हो गया है। पनार के जंगलों में सेना पिछले छह दिनों से सर्च ऑपरेशन चला रही है। बताया जाता है कि इन जंगलों में 15 से अधिक आतंकी छुपे हुए हैं जो हाल ही में एलओसी को क्रास कर इस ओर आए थे।


इस बीच आतंकियों ने पुलवामा में सेना की एक नाका पार्टी पर भी हमला बोल दिया। उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा जिले में पिछले छह दिनों में कई बार सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो चुकी है। अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार तड़के हुई मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। इस मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है।

आपको बता दें कि सेना को शनिवार देर शाम बांडीपोरा के पनार इलाके के जंगलों में कुछ आतंकियों के छिपे होने जानकारी मिली थी। इस सूचना के बाद सेना की 14 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने पनार के जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस कार्रवाई के दौरान आतंकियों ने सेना के जवानों पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की, जिसके बाद तत्काल एसओजी और सीआरपीएफ के जवानों को मौके पर बुलाकर जंगलों की घेराबंदी की गई। इसके बाद सेना ने पनार इलाके के जंगलों में गहन तलाशी अभियान शुरू किया गया है।
गौरतलब है कि कश्मीर घाटी में बीते दिनों सुरक्षाबलों पर कई बार आतंकी हमले किए गए हैं। इसके अलावा केंद्र द्वारा रमजान में सीजफायर का ऐलान के बाद से कश्मीर घाटी के कई इलाकों में हथियार लूट की घटनाएं भी हो चुकी हैं। वीरवार को पुलवामा में सुरक्षाबलों की नाका पार्टी पर हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार कुछ आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त नाके पर गोलीबारी की और भाग गए। एसएसपी पुलवामा मोहम्मद असलम चौधरी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
ये भी पढ़ें
बिंदेश्वर पाठक को प्रतिष्ठित निक्की एशिया सम्मान, टोकियो में हुए सम्मानित