गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Terrorist encounter in Bandipora
Written By Author सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : गुरुवार, 30 अगस्त 2018 (23:19 IST)

बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर - Terrorist encounter in Bandipora
श्रीनगर। बांदीपोरा के हाजीन में गुरुवार सुबह आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। दोनों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि उनके सहयोगी भागने में सफल रहे।
 
दोनों आतंकियों की शिनाख्त विदेशी के रूप में की गई है। मारे गए दोनों आतंकी पाकिस्तान से थे तथा रिजवान उर्फ जिंदाल और अली उर्फ माज के रूप में दोनों की पहचान हुई है। दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े थे।
 
दरअसल सुरक्षाबलों को इस इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन चलाया। आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। घटनास्थल से हथियार भी बरामद किए गए हैं।
 
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में भी बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया था। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए थे।
 
मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान हिजबुल डिवीजनल कमांडर अल्ताफ कचरू के रूप में हुई है। अल्ताफ अहमद डार उर्फ कचरू कुलगाम में हिजबुल का डिस्ट्रिक्ट कमांडर था और कुलगाम का ही रहने वाला था। अल्ताफ मारा गया हिजबुल कमांडर बुरहान वानी का करीबी बताया जा रहा है। अल्ताफ का नाम मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट में टॉप टेन में शामिल था। वह पिछले 15 सालों से हिजबुल के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा था। दूसरे आतंकी की पहचान उमर रशीद वानी के रूप में हुई थी।