मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 2 दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे चीन के राष्‍ट्रपति जिनपिंग, पीएम मोदी से करेंगे वार्ता
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 अक्टूबर 2019 (17:40 IST)

2 दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे चीन के राष्‍ट्रपति जिनपिंग, पीएम मोदी से करेंगे वार्ता

Xi Jinping | 2 दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे चीन के राष्‍ट्रपति जिनपिंग, पीएम मोदी से करेंगे वार्ता
चेन्नई। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) तमिलनाडु के महाबलीपुर में 11 और 12 अक्टूबर को आयोजित होने वाले दूसरे 'इंडो-चाइना' द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए शुक्रवार को चेन्नई पहुंचेंगे।

जिनपिंग निर्धारित कार्यक्रम में यहां के गुइंडी स्थित एक होटल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ द्विपक्षीय तथा व्यापारिक मुद्दों पर वार्ता करेंगे, जिसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिनपिंग के हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद पारंपरिक नृत्य तथा संगीत के जरिए उनका स्वागत किया जाएगा और इसके बाद वे होटल पहुंचेंगे।

चीन के राष्ट्रपति के आगमन के दौरान लगभग 10 से 15 मिनट तक हवाई अड्डे पर घरेलू या अंतरराष्ट्रीय विमानों का परिचालन नहीं होगा। इसके लेकर विमान कंपनियों के अपनी उड़ानों के समय को पुनर्निर्धारित करने की सलाह दी गई है।
जिनपिंग होटल में थोड़ी देर ठहरने के बाद सड़क मार्ग से चेन्नई से लगभग 55 किलोमीटर दूर महाबलीपुरम रवाना होंगे, जहां वे प्रधानमंत्री मोदी के साथ शाम 5 बजे 'अर्जुन पेनांस', 5 बजकर 20 मिनट पर 5 रथ तथा 5 बजकर 45 मिनट पर प्रसिद्ध शोर मंदिर जाएंगे। जिनपिंग यहां सांस्कृतिक समारोह में शामिल होने और महत्वपूर्ण नेताओं से मुलाकात करने के बाद रात 9 बजे होटल लौट आएंगे।

चीन के राष्ट्रपति 12 अक्टूबर को सुबह 9 बजे तटीय शहर रवाना हो जाएंगे, जहां पर वे पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। मोदी के साथ भोजन करने के बाद राष्ट्रपति जिनपिंग चेन्नई लौट आएंगे और इसके बाद चीन रवाना हो जाएंगे।