शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Taliban Crisis hardeep puri, Hamid Karzai, Ashraf Ghani
Written By
Last Updated : सोमवार, 16 अगस्त 2021 (21:30 IST)

Afghan-Taliban Crisis: राष्ट्र को संबोधित करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन

Afghan-Taliban Crisis: राष्ट्र को संबोधित करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन - Taliban Crisis hardeep puri, Hamid Karzai, Ashraf Ghani
वाशिंगटन, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण के एक दिन बाद सोमवार दोपहर व्हाइट हाउस से राष्ट्र को संबंधित करेंगे।

व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडन वाशिंगटन से कैंप डेविड राष्ट्रपति आवास पर लौटेंगे और सोमवार दोपहर ईस्ट रूम से बयान देंगे।

अफगानिस्तान के हालत पर लगभग एक सप्ताह बाद बाइडन का यह पहला सार्वजनिक बयान होगा।

बता दें कि तालिबान ने अफगानिस्‍तान पर कब्‍जा कर लिया है, वहां से अफगानी लोग अपनी जान बचाकर भाग रहे हैं। अफगानी के राष्‍ट्रपति अशरफ गनी अपना नकदी लेकर अफगान से भाग गए हैं।

इधर तालिबान के कब्‍जे को लेकर दुनियाभर में चिंता और दहशत है। सोमवार को ही इस मामले को लेकर यूएन की बैठक हुई है, जिसमें पूरी दुनिया को एकजुट होने की अपील की गई है।  
ये भी पढ़ें
काबुल से 129 भारतीयों को लेकर दिल्‍ली पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट