गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Swine flu outbreak across the country
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 फ़रवरी 2019 (22:20 IST)

स्वाइन फ्लू के कहर से देशभर में 312 लोगों की जानें गईं, अभी भी 9000 से ज्यादा पीड़ित

Swine flu। स्वाइन फ्लू ने देशभर में 312 लोगों की जानें लीं, 9000 से ज्यादा पीड़ित - Swine flu outbreak across the country
नई दिल्ली। देश में स्वाइन फ्लू का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। इस बीमारी ने पिछले हफ्ते ही 86 लोगों की जान ले ली। इसी के साथ देशभर में एच1एन1 संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 312 हो गई है। इसके अलावा 9,000 से ज्यादा लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अब तक एच1एन1 संक्रमण से 9,000 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। इस फेहरिस्त में राजस्थान शीर्ष पर है, जहां स्वाइन फ्लू के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।
 
आंकड़े बताते हैं कि रविवार तक समूचे देश में 9,367 लोगों को स्वाइन फ्लू हुआ है। राजस्थान में इस संक्रमण से 107 लोगों की मौत हुई है और 2,941 मामले सामने आए हैं, वहीं गुजरात में एच1एन1 संक्रमण ने 55 लोगों की जानें ली हैं और 1,431 लोग संक्रमित हुए हैं।
 
पंजाब में इस बीमारी से 30 लोगों की मृत्यु हुई है और राज्य में संक्रमण से 335 लोग पीड़ित हैं। मध्यप्रदेश में स्वाइन फ्लू के 98 मामले हैं और इसने 22 लोगों की जानें ली हैं। स्वाइन फ्लू ने महाराष्ट्र में 17 लोगों की जानें ली हैं जबकि 204 लोग प्रभावित हैं। दिल्ली में एन1एच1 संक्रमण से अब तक 7 लोगों की मौत हुई और राष्ट्रीय राजधानी में 1,669 मामले सामने आए हैं। हरियाणा में भी इस बीमारी ने 7 लोगों की जानें ली हैं और 640 लोग इससे संक्रमित हैं।
 
तेलंगाना में 5 लोगों की मौत हुई है और 424 लोगों को यह बीमारी है। स्वाइन फ्लू के मामलों में इजाफे के साथ स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकारों से बीमारी को जल्दी पकड़ने के लिए अपनी निगरानी को बढ़ाने और गंभीर मामलों से निपटने के लिए अस्पतालों में बेड आरक्षित रखने को कहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक राज्यों को लोगों में बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए जिला क्लेक्टरों को शामिल करने की सलाह दी गई है।