मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sushma swaraj Pakistan
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 जुलाई 2017 (13:38 IST)

सुषमा स्वराज का पाकिस्तान को करारा जवाब

सुषमा स्वराज का पाकिस्तान को करारा जवाब - Sushma swaraj Pakistan
भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के रहने वाले एक व्यक्ति को बिना किसी पत्र के सीधे वीजा जारी कर दिया। उन्होंने तीखे तेवर अपनाते हुए कहा कि पीओके भारत का हिस्सा है, जिस पर पाकिस्तान ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। अत: वहां के निवासी को वीजा प्रदान करने के लिए किसी भी तरह के पत्र की जरूरत नहीं है।
 
पीओके में रहने वाले 24 साल के एक मरीज ने सुषमा से मेडिकल वीजा देने का आग्रह किया था। ओसामा नामक यह व्यक्ति रावलकोट का रहने वाला है और लिवर में ट्यूमर से पीड़ित है। ओसामा दिल्ली के अस्पताल में अपना इलाज करवाना चाहता है, जहां उसका लिवर ट्रांसप्लांट होना है। सुषमा ने यह कहते हुए ओसामा को वीजा जारी कर दिया कि पीओके भारत का ही हिस्सा है। अत: वहां रहने वाले व्यक्ति को किसी पत्र की जरूरत नहीं है।
 
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों पाकिस्तान में कैद कूलभूषण जाधव के परिजनों को पाकिस्तान ने वीजा देने से इंकार कर दिया था। इससे नाराज सुषमा ने पाकिस्तान से इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए वीजा आवेदन के साथ विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज का पत्र लगाना आवश्यक कर दिया था।  
तब सुषमा ने कहा था कि अवंतिका जाधव (कुलभूषण की मां) अपने बेटे से मिलना चाहती हैं, जिसे पाकिस्तान ने मौत की सजा सुनाई है। मैंने सरताज अजीज को पत्र लिखकर कुलभूषण की मां को वीजा देने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने उस पत्र पर ध्यान देने की जरूरत भी नहीं समझी।
 
ये भी पढ़ें
मोबाइल इस्तेमाल से रोका तो सैनिक ने मेजर को गोलियों से भून दिया