• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sushma Swaraj
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 11 दिसंबर 2015 (17:33 IST)

भारत-पाक संबंधों पर सोमवार को होगा सुषमा स्वराज का बयान

Sushma Swaraj
नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भारत-पाकिस्तान संबंधों में ताजा घटनाक्रम को लेकर संसद में सोमवार को बयान देंगी।

 
इस मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय के कार्य स्थगन प्रस्ताव के नोटिस के संदर्भ में अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि उन्हें विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का पत्र मिला है और वे सोमवार को बयान देंगी।

संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि सुषमाजी से बात हुई है। उन्होंने सोमवार को बयान देने का आग्रह किया है। राज्यसभा में उनका बयान 11 बजे और लोकसभा में 2 बजे होगा। इसके बाद चर्चा करना चाहे तो वह भी हो सकती है।

सौगत राय ने कहा कि भारत-पाक मुद्दा गंभीर है और इस बारे में विदेश मंत्री इस्लामाबाद से लौट चुकी हैं और सदन को इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए।

भारत और पाकिस्तान ने समग्र द्विपक्षीय वार्ता को शुरू करने पर सहमति जताई है और सुषमा स्वराज ने इस बात की पुष्टि की थी कि प्रधानमंत्री दक्षेस शिखर बैठक में भाग लेने के लिए अगले साल इस्लामाबाद की यात्रा पर जाएंगे। (भाषा)