शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sushant Singh Rajput case: CBI team exempted from home quarantine
Written By
Last Updated : गुरुवार, 20 अगस्त 2020 (23:44 IST)

Sushant Singh Rajput case: जांच करने मुंबई पहुंचे CBI अधिकारियों को नहीं किया जाएगा क्वारंटाइन

Sushant Singh Rajput case: जांच करने मुंबई पहुंचे CBI अधिकारियों को नहीं किया जाएगा क्वारंटाइन - Sushant Singh Rajput case: CBI team exempted from home quarantine
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मौत मामले की जांच करने गुरुवार शाम को मुंबई पहुंची सीबीआई (CBI) की टीम को क्वारंटाइन के नियम से छूट दी गई है और यहां तक कि बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने भी इसकी घोषणा की है।
 
 उल्लेखनीय है कि इस महीने के शुरुआत में सुशांत सिंह मौत मामले की ही जांच करने आए बिहार के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को बीएमसी ने क्वारंटाइन में भेज दिया था। 
 
बीएमसी के अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गृह पृथकवास के नियम से छूट देने का आवेदन किया था।
 
उन्होंने कहा कि वे आधिकारिक ड्यूटी पर हैं और उन्होंने क्वारंटाइन के नियमों से छूट देने की मांग की थी। उन्हें होम क्वारंटाइन के नियम से छूट दी गई है।  एक अन्य अधिकारी ने बताया कि जांच दल के अगले 10 दिनों तक मुंबई में रहने की उम्मीद है।
महाराष्ट्र सरकार के नियमों के मुताबिक महत्वपूर्ण ड्यूटी पर आने वाले सरकारी अधिकारियों और कोविड-19 ड्यूटी पर आने वाले डॉक्टरों को 7 दिन के गृह पृथकवास के नियम से छूट दी जाती है, लेकिन एक हफ्ते से अधिक समय तक रहने की योजना होने पर बीएमसी से नियम में छूट के लिए आवेदन करना होता है।
 
अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई की टीम को लेकर आ रहा विमान शाम साढे़ सात बजे मुंबई हवाई अड्डे पर उतरा और टीम में फॉरेंसिक विशेषज्ञ भी हैं।

उन्होंने बताया कि टीम सुशांत के अपार्टमेंट भी जाएगी जहां पर वे मृत पाए गए थे। उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस मामले में एकत्र सबूत को सीबीआई को सौंपेगी और जांच में सहयोग करेगी।
 
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने पटना में अभिनेतत्री रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए दर्ज प्राथमिकी में जांच बुधवार को सीबीआई को सौंप दी थी। सुशांत 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
लद्दाख में तनातनी पर भारत-चीन की बैठक, LAC पर सेनाएं पूरी तरह से पीछे हटाने पर सहमत