बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Supreme Court refuses hearing on petition of MLA Devendra Sahrawat
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 जून 2019 (17:06 IST)

आप विधायक देवेंद्र सहरावत को झटका, याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इंकार

आप विधायक देवेंद्र सहरावत को झटका, याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इंकार - Supreme Court refuses hearing on petition of MLA Devendra Sahrawat
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बिजवासन से आम आदमी पार्टी के असंतुष्ट विधायक कर्नल देवेंद्र सहरावत की विधानसभा सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के नोटिस के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई से इंकार कर दिया है।

न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की अगुवाई वाली अवकाशकालीन खंडपीठ ने शुक्रवार को कर्नल सहरावत की याचिका पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कर्नल सहरावत के लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने को लेकर उन्हें विधायक से अयोग्य ठहराए जाने का नोटिस दिया है।

खंडपीठ ने याचिका खारिज करते हुए कहा, आप ने जो बिन्दु उठाए हैं, उनका दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष बचाव करें। हम इस समय आपकी याचिका सुनवाई के लिए स्वीकार नहीं कर रहे।

गोयल ने कर्नल सहरावत के भाजपा में शामिल होने पर दल-बदल कानून के तहत कर्नल सहरावत को अयोग्य ठहराते हुए नोटिस जारी किया है। कर्नल सहरावत ने अमरसिंह मामले में जवाब का आग्रह किया था जो एक निष्कासित सदस्य को अयोग्य नहीं ठहराए जाने से संबंधित था।