बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. situation along loc can escalate any time says army chief bipin rawat
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 दिसंबर 2019 (08:11 IST)

सेना प्रमुख बिपिन रावत का बड़ा बयान, LoC पर किसी भी समय खराब हो सकती है स्थिति, तैयार रहे सेना

सेना प्रमुख बिपिन रावत का बड़ा बयान, LoC पर किसी भी समय खराब हो सकती है स्थिति, तैयार रहे सेना - situation along loc can escalate any time says army chief bipin rawat
नई दिल्ली। सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर स्थिति किसी भी समय खराब हो सकती है। रावत ने कहा कि देश को हर कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा। उनका बयान ऐसे समय में आया है जब अगस्त में अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म करने के बाद से पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर लगातार युद्धविराम का उल्लंघन कर रहा है।
 
रावत ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर स्थिति किसी भी समय खराब हो सकती है। हमें हर कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा। पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, वह नियंत्रण रेखा पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है।
 
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने पिछले महीने लोकसभा में बताया था कि जम्मू-कश्मीर में अगस्त 2019 से लेकर अक्टूबर 2019 के बीच में सीमा पार से 950 बार सीजफायर का उल्लंघन किया जा चुका है।
 
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सोमवार को भारतीय सेना और संदिग्ध घुसपैठियों के बीच भीषण गोलीबारी में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना भारतीय चौकियों पर भारी गोलाबारी करके संदिग्धों की घुसपैठ में सहायता कर रही है।
 
उन्होंने बताया कि सेना के जवानों को सुंदरबनी सेक्टर में केरी बटाल क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास 'संदिग्ध गतिविधियों’ की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि एक जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। इसके बाद पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी की गई, जिस पर भारतीय सैनिकों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की। 
 
रक्षा प्रवक्ता के मुताबिक अंतिम सूचना मिलने तक गोलीबारी जारी थी। पाकिस्तान सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन कर पुंछ जिले के कृष्णाघाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास मोर्टार के साथ छोटे हथियारों से गोलाबारी की। भारतीय सेना के जवानों ने गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अमेरिका में ट्रंप के खिलाफ महाभियोग, निचले सदन से पास हुआ प्रस्ताव