बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Should take over PoK if Pakistan doesn’t stop interfering: Ramdas Athawale
Written By
Last Updated :इंदौर , सोमवार, 22 अगस्त 2016 (10:06 IST)

रामदास आठवले ने पाक को दी चेतावनी, कहा- पीओके में फहराएंगे तिरंगा

रामदास आठवले ने पाक को दी चेतावनी, कहा- पीओके में फहराएंगे तिरंगा - Should take over PoK if Pakistan doesn’t stop interfering: Ramdas Athawale
पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कहा कि अगर पड़ोसी मुल्क ने भारत विरोधी हरकतें बंद नहीं कीं, तो पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को उसके कब्जे से मुक्त करा लिया जाएगा।
उन्होंने रविवार को भाजपा की 'तिरंगा यात्रा' में शामिल होने के बाद कहा, 'पाकिस्तान जैसी ताकतें आतंकवाद फैलाकर भारत के खिलाफ साजिश कर रही हैं। पाकिस्तान को भारत विरोधी हरकतें बंद कर देनी चाहिए, क्योंकि उसकी सेना के मुकाबले भारतीय सेना बहुत मजबूत है।'
 
आठवले ने कहा, 'हम पाकिस्तान के साथ हालांकि युद्ध नहीं चाहते हैं। लेकिन यदि पाकिस्तान हमारे अंदरूनी मामलों में दखलंदाजी की कोशिश करेगा, तो मुझे लगता है कि एक बार ऐसा होना चाहिए कि हमें पीओके को अपने नियंत्रण में ले लेना चाहिए।'
 
उन्होंने कहा, 'हम सरकार की ओर से अपील करते हैं कि पाकिस्तान पीओके से अपना कब्जा छोड़े। पाकिस्तान ने जिस कश्मीर पर कब्जा कर रखा है, वह भारत का अविभाज्य अंग है।' केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चीन को भी भारतीय सीमा में अतिक्रमण नहीं करना चाहिए।
 
आठवले ने 'तिरंगा यात्रा' को हरी झंडी दिखाने के दौरान मंच से पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए और पाक अधिकृत कश्मीर में जाकर फहराएंगे तिरंगा फहराने की धमकी दी। 'तिरंगा यात्रा' में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष जीतू जिराती भी शामिल हुए।